किसान मोर्चा नवापारा मण्डल ने धान मंडी में दिया एकदिवसीय धरना बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

31 जनवरी 2022

नवापारा राजिम-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किसान मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रायपुर जिला ग्रामीण के अंतर्गत मण्डल नवापारा में किसानों की हितों और उनकी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अन्नदाताओं के साथ छल कर रही है।गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाने वाली सरकार किसान भाइयों को बोनस के लिये तरसा रही हैं।भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि भूपेश सरकार ने धान के कटोरा” के रूप में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ को आंसू का कटोरा बना दिया है । हमारे राज्य के अन्नदाता अपनी ही फसल को बेचने के लिए खून की आसूं रो रहे हैं।किसान भाइयों को तरह तरह की यातनाएं दी जा रही है।धान की गाड़ियों को गांजा की गाड़ियों की तरह रोककर चालान काटा जा रहा है।किसान भाइयों को बारदाना के लिए तरसाया जा रहा है।भूपेश सरकार अपने किये वादों के खिलाफ किसानों को बोनस व बिजली नही दे रही हैं।आज किसान अपने ही अधिकार के लिए सोसाइटी में कमीशन देने को मजबूर हैं।उक्त धरना में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया ,जिसमे मुख रूप से प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा युधिष्ठिर चंद्राकर ,मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, जिला मंत्री किसान मोर्चा मनीष देवांगन, तन्नू मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष चेतन साहू किसान मोर्चा, महामंत्री कैलाश तिवारी, टिकेंद्र साहू महामंत्री किसान मोर्चा, गुहा राम साहू कार्य समिति, , रेशम हुंदल अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री,पंकज देवांगन, वीरेंद्र साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, पार्षद माया राम साहू गोकुल यादव,हेमिन साहू समेत सभी कार्यकर्ता सम्मलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed