महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि पर स्वयंसेवको ने स्वच्छता का संकल्प लिया

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

30 जनवरी 2022

नवापारा राजिम – नगर के वार्ड क्रमांक 01गोबरा बस्ती में महात्मा गाँधी के 74वीं पुण्यतिथि पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, साहू समाज के अध्यक्ष श्री खेदन लाल साह,ू नगर के ब्रांड एम्बेस्टर व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. आर के रजक, तामासिवनी के पंच चितरंजन साहू सहित फूलचंद महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने आज इस महान विभूति को श्रद्धांजलि अर्पित करने गोबरा बस्ती के प्रमुख दुर्गा मंच पर पहुँचकर स्वयंसेवकों ने दो मिनट का मौन धारण कर देश के स्वच्छता दूत महान संत बापू गाँधी जी को स्मरण करते हुये शपथ लिये कि नगर पालिका के द्वारा हमारे ऊपर जो विश्वास जताया है उसेे हम जरूर पूरा करेंगे। नगर के स्वच्छता अभियान में समय-समय पर जो भी गतिविधियां होगी उसमें हमारी भागीदारी रहेगी।

श्री धनराज मध्यानी ने बताया कि नगर पालिका लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में विशेष स्थान बरकरार रखा है, और इसमें विस्तार करते हुये नगर के दस समाज सेवकों को जोड़कर बड़े पैमाने पर अच्छा कार्य किया जा सकता है। आज फूलचंद कॉलेज के स्वयंसेवकों ने नगर के वार्ड क्र. 01 गोबरा बस्ती में आकर बस्ती वालों को स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का संदेश आज गाँधी जी के पुण्यतिथि में दे रहें है जोे अनुकरणीय है। हमारे नागरिकों पर पूर्णतः विश्वास है कि इस स्वच्छता मिशन में जरूर हिस्सा लेंगे। गाँधी जी स्वच्छता के पुजारी थे स्वयं गंदगी को साफ करते थे।

साहू समाज केे अध्यक्ष श्री खेदन साहू ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुये कहा कि ब्रम्हचर्य, एकाग्रता, संयम का पालन करते हुये हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते है। गुरू के बातों को अक्षर सा पालन करें हमें दोष बनाने वाले दोस्तों से दूर रहे। मधुर वचन, मृतभाषी, प्रशंचित, प्रभावशाली व्यक्तित्व के संपर्क में रहना चाहिये। गाँधी जी के बताये सिद्धांतो पर चलकर एक अच्छे नागरिक बन सकते हैै। डॉ. आर के रजक ने अपनी बात रखते हुये बताया कि आज हमारा देश कोरोना के तीसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे में हम शासन के नियमों को पालन करते हुये अपने आस-पास के वातावरण में स्वच्छता बनाये रखते हुए स्वस्थ्य रहे। स्वच्छ मिशन की शुरूवात गाँधी के पुण्यतिथि पर नगर के वार्ड क्र. 01 से श्री गणेश कर रहे है जो अनवरत जारी रहेगा।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में तुलसी, प्रियंका, तारणी, काजल, चंद्रकांत, गोपी, मितेश, दीपक, डिगेश, शेषनारायण, साक्षी, यामिनी, लक्ष्मी, रागिनी, मीना, विद्या, मृत्यंुजय, स्वाति, माया, पूजा, जीतेश सहित 45 स्वयंसेवकों को टोली में बाँटकर घर-घर जाकर बाबू के संदेशों को पहुचाने का प्रयास किया आज स्वच्छ भारत मिशन पूरे भारत में चल रहा हैै। स्वच्छता का मकसद केवल गंदगी से नही बल्कि लोगों में भेदभाव, भाईचारा, मनमुटाव, जातिवाद को मिटाना भी स्वच्छता है। हमारा देश स्व प्रेरित होकर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। आज विश्व में गाँधी जयंती पर लिये गये स्वच्छता मिशन अभियान चर्चित है। विदेश में उनकी सरकार स्वच्छता पर प्राथमिकता के तौर पर कड़े नियमों को पालन कर रही है जिनके फलस्वरूप उनका राष्ट्र सुदर व स्वच्छ देखने को मिलता है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आर के रजक के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed