नगर के हरिहर हाई स्कूल में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रमाण पत्र वितरण समारोह सम्पन्न
–कराटे जीवन का अभिन्न अंग जीवन मे शरीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी जरूरी -किशोर देवांगन
कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
30 जनवरी 2022
नवापारा राजिम-गरियाबंद जिला कराते संघ के द्वारा पूर्व में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम में भाग लिए प्रशिक्षणार्थी गणों को प्रमाण पत्र का वितरण हरिहर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा राजीम में किया गया।प्रमाण पत्र का वितरण माननीय अतिथिगण वरिष्ठ पार्षद व नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा प्रसन्न शर्मा एवं प्रदेश भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शर्मा जी ने कहा कि हमे अपनी सुरक्षा के साथ साथ दूसरों की भी सुरक्षा कराटे के माध्यम से करनी चाहिए। युवा भाजपा नेता देवांगन ने कहा कि हमारे जीवन मे शरीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी जरूरी है।हम लोग कराटे के माध्यम से समाज को सुरक्षा प्रदान एवं स्वयं का कैरियर निर्माण कर सकते हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री मोदीजी के “आत्मनिर्भर भारत निर्माण” में हम सभी लोग अपनी सहभागिता दर्ज कर भारत माता को परम् वैभव के शिखर में ले जा सकते हैं। आज युवा खेल के माध्यम से पूरे विश्व मे अपना पहचान बना रहे है,आप सभी युवासाथियों को अपने नगर ,समाज व देश का गौरव कराटे के माध्यम से बढ़ाना है।इस समारोह में गरियाबंद कराते जिला संघ सचिव व मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई राजेश गिलहरे जी तथा सेंसाई देवेंद्र प्रसाद भारद्वाज ज्वाइंट सेक्रेट्री रायपुर कराते एसोसिएशन उपस्थित थे।यह कार्यक्रम सिहान विजय तिवारी अध्यक्ष कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन व छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन एवं रेंशी श्री बी. ब्रह्ममय नायडू जी के विशिष्ट मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के द्वारा संपन्न हुआ।