हाफ मर्डर के आरोपियों को गोबरा नवापारा पुलिस ने महज कुछ ही घण्टो में किया गिरफ्तार दो आरोपी जेल दाखिल
कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज
मो-8770229548
27 जनवरी 2022
नवापारा राजिम- गोबरा नवापारा पुलिस ने हाफ मर्डर के दो आरोपियों को महज ही कुछ घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।थाना प्रभारी श्री बोधन साहू से मिली प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घटना दिनांक 25 जनवरी 2022 की रात्रि 9:30 बजे की घटना है। जहां तर्री रोड हरिहर स्कूल गेट के पास आयुष राजपूत अपने अन्य साथियों के साथ वहां पर घूमने आए थे, तभी अचानक वहाँ पर आरोपी रोशन ऊर्फ वाशु अपने 2 अन्य साथियों के साथ वहाँ आए और आयुष को बंटी और गौरव के साथ घूमते देख पुराने रंजिश के चलते कहा कि तुम यहां इन लोगों के साथ कैसे घूम रहे हो और गाली गलौज कर अपचारी बालक आयुष राजपूत को पकड़ कर रोशन ऊर्फ वासु अपने पास रखे चाकू से आयुष के पेट में दाहिने ओर हत्या करने की नियत से चाकू मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाई और वहां से फरार हो गए।
जिसकी थाने में सूचना मिलने पर तीनों आरोपी के खिलाफ हाफ मर्डर की धारा 307,34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया।जिसके बाद गोबरा नवापारा पुलिस द्वारा विवेचना मामले में लगातार तलाश की जा रही थी जिसके बाद आरोपी रोशन ऊर्फ वासु तारक एवं सत्यम ऊर्फ सत्तू विश्वकर्मा के साथ अपचारी बालक को दिनांक 26/01/ 2022 गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया। घटना में प्रयुक्त बटन धार चाकू आरोपी रोशन और वासु तारक के निशानदेही पर जब्त किया गया है। मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तमाम कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण पर आज ही रायपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। मामला गैर जमानती होने की वजह से विद्वान न्यायाधीश ने जेल वारंट काटकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।