कोरोना संक्रमित व्यक्ति कर रहा था किराना दुकान का संचालन सीएमओ ने किराना दुकान को किया सील

0
Spread the love

-नगर में बिना मास्क के घूम रहे है नगरवासी कोरोना गाइड लाइन की खुलेआम उड़ा रहे है धज्जियां

कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

नवापारा राजिम -नगर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की दर बढ़ते नजर आ रही है रोज पांच से दस पॉजिटिव केस कोरोना संक्रमितो की दिखाई पड़ रही है। साथ ही आम जनता की लापरवाही भी अब भारी पड़ने लगी है। इसी कड़ी में एक बड़ी घटना सामने आई है। शीतलापारा के आदर्श कॉलोनी वार्ड क्रमांक 21 में एक पॉजिटिव व्यक्ति जो कि बीते हफ्ते कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाया गया है। उस संक्रमित व्यक्ति के द्वारा कोरोना गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुवे संक्रमित व्यक्ति द्वारा किराना दुकान का संचालन किया जा रहा था।जिसकी सूचना विद्वान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संतोष विश्वकर्मा को हुवी। मामले की जानकारी लगते ही नगर पालिका अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सख्त चेतावनी देते हुए दुकान को सील किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी गोबरा नवापारा श्री संतोष विश्वकर्मा द्वारा कोरोना जांच करवाकर रिपोर्ट निगेटिव आने तक दुकान न खोलने के निर्देश भी दिया गया था मगर आदेश की अवहेलना करते हुवे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था। जिसके कारण उक्त किराना दुकान को बीते कल से आगामी आदेश पर्यन्त तक सील किया गया तथा निर्देशित किया गया कि बिना अनुमति दुकान को खोला जावेगा तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed