नरेन्द्र मोदी ने बढ़ाया देश मे सिख समाज का मान सम्मान नगर सिख समाज ने जताया आभार

0
Spread the love

-26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किये जाने पर नवापारा और अभनपुर सिख समाज ने किया स्वागत, पीएम को भेजा हजारो आभार पत्र

कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

नवापारा राजिम- गुरुगोविंद सिंह के पुत्रों द्वारा दिये गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए नवापारा अभनपुर सिख समाज के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंग चावला और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम जीत सिंग हुंदल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस निर्णय से सिख समाज फुले नहीं समा रहा है। चहुंओर इस निर्णय का स्वागत और प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया जा रहा है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2014 से अब तक अनेकों कार्य सिख समुदाय के उत्थान के लिए किया है। वीर बाल दिवस के फैसले का स्वागत करते हुए सिख समाज द्वारा हजारो पोस्टकार्ड के माध्यम से आभार पत्र प्रधानमंत्री को भेजा गया है।मीडिया से चर्चा के दौरान करते हुए दलजीत सिंह चावला ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से आने वाली पीढ़ी को हम बात पाएंगे कि धर्म की सुरक्षा के लिए गुरुनानक जी के साहिबजादों ने अपनी बलिदानी दे दी। साहिबजादों को जिंदा चुनवा दिया गया। उन्होंने कहा कि सिख समाज से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि 1984 दंगा पीड़ितों के लिए एसआईटी का गठन कर इंसाफ दिलाया। श्री गुरुगोविंद सिंह जयंती मनाने के लिए विशेष 100 करोड़ का बजट का प्रावधान किया। देश विभाजन के दौरान पाकिस्तान या अन्य देशों में रह गए लोगों को लाने के लिए अलग कानून लाकर रास्ता निकाला। गुरुद्वारा साहिब के लंगर को टैक्स फ्री कर दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व पर विशेष सिक्के व डाक टिकट जारी किया गया। गुरू साहिब के जीवन को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया और विभिन्न राज्यों में बच्चों के पाठयक्रम में शामिल किया गया।श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाने के लिए साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया एवं भारत के इतिहास में पहली बार सभी राजभवनों में दरबार सजाया गया।पवित्र गुरु ग्रन्थ साहिब के स्वरूप सम्मान के साथ अफगानिस्तान से भारत वापस लाया गया।अफगानिस्तान से 650 अफगान सिखों को सुरक्षित भारत लाया गया और उनके रहने खाने की व्यवस्था की गयी। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी से जुड़े पवित्र संस्थानों पर रेल सुविधाओं को 50 करोड़ रूपये की लागत में आधुनिक बनाया गया। गुजरात के जामनगर में गुरु गोविन्द सिंह जी की याद में 750 बिस्तरों का अस्पताल बनवाया और आज सेवारत है। श्री दरबार साहब अमृतसर के लिए एफसीआरए रजिस्ट्रेशन फिर शुरू किया गया एवं दुनिया भर के सिखों के लिए योगदान करने की सुविधा पुनर्बहाल की।पोस्टकार्ड अभियान समिति के संयोजक
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष दलजीत सिंग चावला , वरिष्ठ पार्षद पाल सिंग बॉबी चावला , भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रेशम सिंग हुंदल, बलविंदर सिंग , सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ,राजा चावला,कुलदीप सिंग, अजय अरोरा,गुड्डू अरोरा,विक्की छाबड़ा, सक्षम हुंदल, मनराज चावला सहित नवापारा अभनपुर सिख समाज के लोगो ने प्रधानमंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed