ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई
-नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई-सौरभ शर्मा
कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-जंग ए आजादी के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर नगर के सुभाष चौक स्तिथ उनकी प्रतिमा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा द्वारा माल्यापर्ण किया गया। देश के प्रति नेताजी के अविस्मरणीय योगदान को याद करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नेताजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सौरभ शर्मा ने कहा कि नेताजी ने अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ऐसे विलक्षण प्रतिभावान महापुरुष विरले ही पैदा होते हैं जो भारत की स्वतंत्रता के लिए जन्मे, जीवित रहे और अंतिम सांस तक संघर्षरत रहे। सभा को सम्बोधित करते हुवे महामंत्री राजा चावला ने कहा कि नेता जी ने भारत से दूर विदेश में रहकर अपने दृढ़ संकल्प, अदम्य साहस, असीम त्याग और अद्भुत शौर्य द्वारा एक विशाल संगठन बनाकर संपूर्ण विश्व में कर्म साधना का एक आदर्श उपस्थित कर दिया था।सुभाष चौक में माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कॉंग्रेस जनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सविस्तार संपूर्ण जीवनी सुनाते हुए कहा कि नेेताजी वरिष्ठ लेखक, सैनिक, दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, सेनानायक, कुशल वक्ता, व भविष्य दृष्टा के रूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे।वह स्वभाव से आध्यात्मिक संत थे।माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव,सचिव जिला कांग्रेस व एल्डरमैन रामा यादव, उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति अजय साहू,अजय कोचर, अनूप खरे, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, जुगा बाई गिलहरे, लोकिन साहू, रुमेश्वरी देवांगन, एल्डरमैन मेघनाथ साहू,स्वर्णजीत कौर दीपाली राजपूत,शाहिद रजा,सुनील जैन, निर्माण यादव,राजा चावला, राकेश सोनकर,शैलेश सोनकर, दाऊ साहू,वीरेंद्र राजपूत,अजय गाड़ा,संतोष विश्वास,अशोक गोलक्षा,आशीष दीवान, बल्ला साहनी, संतोषी कंसारी, लक्ष्मी साहू,सुलोचना वैष्णव, सौरभ सोनी,अनुभव जैन,तरुण कंसारी, विक्की साहू,प्रतीक साहू,अहमद रिज़वी, विमल डागा, बल्लू साहू,अतुल ठाकुर, मुरली राजपूत,शत्रुघन हिरवानी, अल्लू चक्रधारी,कोमल चक्रधारी, सहदेव कंसारी, गुड्डू शर्मा, जाकिर चौहान,अर्जुन साहू,फागु देवांगन, बिट्टू ध्रुव,पोखराज साहू व चंदन साहू सहित कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।