तोरला में पुलिस ने जुआ खेलते जुआरियों को दबोचा मौके से 1600 रु बरामद

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम-संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

नवापारा राजिम- गोबरा नवापारा पुलिस ने ग्राम तोरला में जुआ खेलने वाले जुआरियो पर जबरदस्त कार्यवाही करते हुए जुआरियो को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।थाने के उपनिरीक्षक श्री श्रवण मिश्रा सर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14.01.2022 को वे हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ आर. 603, 2586 सैनकि 639, के अवैध शराब, जुंआ, सट्टा रेड कार्यवाही पर रवाना हुवे थे। भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की गौरा तालाब के पार ग्राम तोरला में स्ट्रीट लाईट के नीचे रोशनी मे कुछ लोग एकत्रित होकर तास पत्ती से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर कांटपत्ती नामक जुंआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह अनुप साहू, भेखलाल निर्मलकर को हमराह मे लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया।

रेड कार्यवाही में जुंआडियान 01. लोकेश कुमार तारक पिता भीमलाल तारक उम्र 21 वर्ष साकिन हटवारा पारा तोरला 02. दीपक साहू पिता भीखम साहू उम्र 23 वर्ष साकिन रावण भाठा तोरला थाना गोबरा नवापारा 03. टेमन साहू पिता कुमार साहू उम्र 21 वर्ष साकिनान गौठान चौक तोरला थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर को जुंआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये। कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये। जुआडियो के पास एवं फड से जुमला नगदी रकम 1600 रूपये एवं 52 पत्ती तास समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 13 जुंआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने व सक्षम जमानदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

मामले में गोबरा नवापारा पुलिस ने 13 जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।मामले में थानेदार श्री बोधन साहू ने कहा कि गोबरा नवापारा थाना सीमा क्षेत्र में अवैध कार्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस रेड कार्यवाही करते रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed