नवापारा के कर्मा माता मंदिर में राजिम भक्तिन माता जयंती सम्पन्न.

कृष्णा मेश्राम-संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-गोबरा नवापारा के काली माता मंदिर के समीप स्थित कर्मा माता मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राजिम भक्तिन माता जयंती नगर स्तर पर मनाया गया इस बार कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समाज प्रमुखों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भव्य शोभायात्रा को स्थगित कर मंदिर परिसर में एक छोटा संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे समाज प्रमुखों की उपस्थिति में भक्त माता राजिम मंदिर नवापारा में हवन-पूजा पश्चात खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण किया गया।हवन-पूजा मे प्रमुख रूप से नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षक गण मेघनाथ साहू,नगर अध्यक्ष परदेशी राम साहू, जगत राम साहू,संजय साहू, छन्नुलाल साहू,धनमती साहू, मयाराम साहू,भागीराम साहू, हेमलाल साहू, घनश्याम साहू, तिजू साहू, कुमारु साहू, विरेंद्र साहू, शिव साहू, अशोक साहू, विष्णु राम साहू ,रमेश साहू, शिक्षक गण कन्हैया लाल साहू, केजऊ राम साहू, गेंद लाल साहू ,सुखराम साहू , सहित अनेक समाज प्रमुख उपस्थित थे।