जागरूक पार्षद पति फागू देवांगन ने वार्ड में सैनिटाइजर का किया छिड़काव
कृष्णा मेश्राम-संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम- गोबरा नवापारा नगर में एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रांन ने पैर पसारना चालू कर दिया हैं। वर्तमान समय मे नगर के 21 वार्डो में दो दर्जन से भी अधिक पॉजिटिव केस कोरोना ओमिक्रांन के सामने आ चुके हैं। इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 11 के जागरुक पार्षद पति फागू देवांगन द्वारा वार्ड के हर एक हिस्से में कोरोना के बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया जा रहा है ।
साथ ही पालिकाअधिकारी श्री संतोष विश्वकर्मा के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों और वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब नगर के जागरूक पार्षद ने भी वार्ड में सैनिटाइजर छिड़काव की जिम्मेदारी संभाल ली है।पार्षद पति स्वयं श्रमदान कर अपने टीम के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं।बता दें कि कोरोना ओमिक्रांन तीसरी लहर के केस लगातार सामने आ रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से मौत होने का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है।
शहर में 21 वार्ड हैं और रोजाना वार्डों में अभियान चलाया जाए तो कोरोना का संक्रमण नगर में कम हो जाएगा वार्ड क्रमांक 11 के जागरूक पार्षद पति फागू देवांगन की सक्रियता का नगर के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है।उन्होंने आम जनता से कोरोना के प्रति सचेत रहने एवं मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी है।