शराब पीने के लिए अवैध तरीके से सुविधा उपलब्ध करवा रहे चखना ठेला संचालको को पुलिस ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार
कृष्णा मेश्राम-संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-नवापारा राजिम थाना अंतर्गत वर्तमान में शराबियों की बाढ़ सी आ गई है।खुलेआम शराबखोरी की शिकायत नवापारा पुलिस तक लगातार पहुँच रही थी। इसी कड़ी में गोबरा नवापारा पुलिस कप्तान के निर्देश पर नगर सीमा थाना अंतर्गत आने वाले अनेक अवैध चखना ठेलो सहित ढाबा में छापामार कार्यवाही करते हुवे 36 ( सी )की कार्यवाही की गई है ।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जनवरी को थाने से पेट्रोलिंग टीम रवाना हुवी थी।पेट्रोलिंग के दौरान भ्रमण के जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि छाटा रोड नवापारा मे रामू तारक एवम ओमप्रकाश साहू,कुलेश्वर तारक,डगेश्वर साहू नामक व्यक्तियों के द्वारा अंडा ठेला लगाकर लोगों को पानी, डिस्पोजल गिलास उपलब्ध कराकर शराब पीने की सुविधा मुहैया कराकर अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा है।
कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी रामू तारक पिता जोध राम तारक उम्र 58 वर्ष साकिन ग्राम मंदलोर भांठापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर एवं अन्य को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा मुहैया देते पकडा गया जिसके कब्जे से एक पौवा देशी मदिरा मसाला 180 ML की शीशी मे करीब 90 ML शराब भरी हुई किमती 60 रूपये एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही हैं, को मौके पर उपस्थित गवाह अनुप साहू एंव दशरथ साहू के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने व सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। गोबरा नवापारा पुलिस समय-समय पर लगातार अवैध शराब, जुआ,गांजा बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। इसी प्रकार नगर थाना सीमा क्षेत्र के अनेक ढाबों व चखना सेंटरों में जाकर शराब पीने के लिए सुविधा मुहैया करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत 36 सी की कार्रवाई की गई है।