नगर के सरकारी स्कूलो में शाला विकास समिति शुल्क का एबीवीपी ने किया विरोध शुल्क माफी के लिए कलेक्टर के नाम सौपा तहसीलदार को ज्ञापन
कृष्णा मेश्राम-संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवापारा इकाई के कार्यकर्ताओं एवं स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा नगर के हाई स्कूल रायपुर रोड एवं रेलवे स्टेशन स्थित शासकीय कन्या विद्यालय द्वारा लिए जाने वाली शाला विकाश शुल्क को पूर्ण रूप से माफ करने के लिए आज तहसील कार्यालय एवम कन्या विद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।कन्या विद्यालय के उपप्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया की शाला शिक्षण बैठक समिति मेआपके द्वारा दिये गए आवेदन को गम्भीरता पूर्वक रखा जाएगा।
एवम विद्यार्थी परिषद की मांग को स्वीकार किया जायेगा। बताना लाजिमी होगा कि नगर के सरकारी स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों से अवैध फीस वसूली के लिए दबाव बनाए जाने की शिकायत करते हुए नवापारा इकाई अभाविप ने तहसीलदार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर नगर के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर हो रही अवैध वसूली का विरोध जताया है।साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग भी अधिकारियों से की हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि कोरोना के संकट काल में एक ओर जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने सरकारी सहित निजी स्कूलों को अवैध फीस वसूली नहीं करने और परिजनों पर फीस के लिए अनावश्यक दबाव ना बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
इसके बाद भी नगर के सरकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्देशों को दरकिनार कर विद्यार्थियों और उनके परिजनों पर शाला विकास समिति के नाम पर फीस जमा करने दबाव बनाया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वाले छात्र नेताओं में सुजीत तिवारी नगर मंत्री , लक्की साहू नगर सह मंत्री,खुशी देवदास, मोहन बघेल,कार्यकारणी सदस्य मोहन मेश्राम, चेतन, टिकेश्वर, आकाश साहू , युक्ति ,जय साहू, आकाश साहू, अभिजीत, सौंपने के दौरान पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी, आयुष तिवारी, प्रकाश श्रीवास, शिवा पांडे सहित अन्य उपस्थित थे।