अभनपुर के मोनफोर्ट स्कूल में कोरोना टीकाकरण के लिए बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह, मनराज चावला सहित अन्य छात्र छात्राओं ने लिए कोरोना का डोज

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम संवाददाता -सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

-स्वदेश मे बना टीका पूरी तरह सुरक्षित ,15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राए करवाये वेक्सिनेशन-छात्र मनराज चावला

नवापारा राजिम-अभनपुर स्थित मोनफोर्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है।शनिवार को यहां 15 से 18 वर्ष आयु के सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। जिसके लिए स्कूल प्रशासन ने सभी छात्र छात्राओं के सुगम आवागमन के लिए स्कूल से बस की व्यवस्था करवाई थी।

इसी कड़ी में गोबरा नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री राजा चावला के सुपुत्र मनराज चावला जो कि मोनफोर्ट स्कूल में कक्षा आठवी का छात्र है।उसने भी कोरोना से बचाव के लिए कोरोना का टीका लगवाया। मनराज चावला ने स्कूल के सभी 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं से अपील की है कि आप भी बेझिझक बिना किसी डर के कोरोना का वेक्सीन लगवाए।

स्वदेश में बना हुआ वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है ।स्कूल की छात्र-छात्राएं बड़ी उत्सुकता से टीका लगवाने के लिए अपने बारी का इंतजार कर रहे थे। टीकाकरण का कार्य शाम पांच बजे तक चलता रहा।टीकाकरण के लिए अभनपुर स्वास्थ्य विभाग और रायपुर जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कार्य संपन्न कराया गया।

सभी अभिभावको द्वारा स्कूल प्रशासन की इस पहल की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि मोनफोर्ट स्कूल अपने छात्रों के स्वास्थ्य व जीवन के प्रति काफी सजग है।प्राचार्य ब्रदर श्री सुनील सर की काफी सराहना की गई और उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिए। इस टीकाकरण कार्यक्रम में कक्षा 8वीं से आगे क्लास के छात्र जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक थी वे सम्मिलित हुए। वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के कार्य में स्वास्थ्य के विभाग के कर्मचारियों के साथ हाथ बंटाने स्कूल के समस्त शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा।

मोनफोर्ट स्कूल ने रायपुर जिला प्रशासन एवं अभिभावकों को अपना धन्यवाद ज्ञापित किए। जिन छात्रों का टीकाकरण नहीं हो पाया है उनके लिए लगातर टीकाकरण किया जाएगा ताकि स्कूल के बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed