पारागांव निवासी रिटायर्ड व्याख्याता लक्ष्मीनाथ बांसवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड से किया गया सम्मानित
कृष्णा मेश्राम-संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम -नगर से लगे ग्राम पंचायत पारागांव के निवासी शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरा नवापारा के सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री लक्ष्मीनाथ बांसवार को सचिव, छ. ग. राजभाषा आयोग रायपुर, डॉ. अनिल कुमार भतपहरी के मुख्य आतिथ्य, भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ माननीया सुशीला देवी वाल्मीकि की अध्यक्षता एवं डॉ. राजकुमार टंडन कृष्णपाल राणा, देव प्रकाश मंडावी की विशिष्ट आतिथ्य में भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा समाज में उल्लेखनीय कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु धमतरी के गोंडवाना भवन में गत दिवस 2021 की मानद उपाधि सर्वोच्च अलंकरण डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ बांसवार को पूर्व में कला संस्कृति अग्रदूत अवार्ड एवं डॉ. राधाकृष्णन स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम का सफल संचालन माननीय जी. आर. बंजारे “ज्वाला” भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष द्वारा किया गया। 2021 की मानद उपाधि प्राप्त होने पर श्री लक्ष्मीनाथ बांसवार को समस्त ग्रामवासियों द्वारा बधाई दिया गया।