विधायक धनेंद्र साहू के करकमलों से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का हुवा शुभारंभ सस्ती दर पर उपलब्ध होंगी दवाइयां
कृष्णा मेश्राम संवाददाता-सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम- भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ आज अभनपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक धनेंद्र साहू ने गोबरा नवापारा के नगर पालिका कांपलेक्स में किया।इस मेडिकल स्टोर से मरीजों को बेहद ही कम कीमत में जेनेरिक दवाइयों मुहैया होंगी। श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से नवापारा राजिम सहित आसपास के उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। नगर में खुले इस मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग की संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य के साधन और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुभारंभ कार्यक्रम में अभनपुर के लोकप्रिय विधायक धनेंद्र साहू, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,उपाध्यक्ष श्री चतुर जगत,नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जीत सिह, पार्षद एवम सभापति श्री मति संध्या राव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा,मुख्यनगर पालिका अधिकारी श्री संतोष विश्वकर्मा,पार्षद हेमन्त साहनी, एल्डरमैन रामा यादव, अर्जुन साहू ,बल्लू देवांगन,अनुभव जैन, प्रतीक साहू, सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।