दीक्षार्थी पहुंचे नवापारा नगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित जैन समाज के लोगों ने शोभायात्रा का किया स्वागत..💐
-पूर्व पालिका अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित पार्षद ने शोभायात्रा का किया जोरदार स्वागत
कृष्णा मेश्राम संवाददाता-सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापाराराजिम- देश और प्रदेश के अनेक जगहों से श्वेतांबर जैन समाज के लोग दीक्षा लेने के पश्चात गोबरा नवापारा नगर पहुंचे जहां उनका नगर जैन समाज ने भव्य स्वागत किया।इसी कड़ी में शोभा यात्रा दीक्षार्थी भाई बहनों का पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण जिला के आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय गोयल सहित नव निर्वाचित पार्षद श्री मति मधु तरुण बाफना के द्वारा फूल माला एवं फूलो की वर्षा कर स्वागत किया गया।साथ में पूर्व पार्षद सौरभ जैन, मनीष चौधरी, अजीत चौधरी, गुड्डा भंसाली, कमलेश बच्छावत,तरुण बाफना,विनीत बाफना,ऐश्वर्य गोयल,आदि उपस्थित थे।विजय गोयल ने दीक्षा ग्रहण करने वाले भाई बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। दीक्षा लेने से पहले जैन समाज के आत्मीय निवेदन पर गोबरा नवापारा पहुंचे। इन दीक्षार्थियों के सम्मान में जैन समाज ने शोभायात्रा निकाली। जैन शेताम्बर मन्दिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा नगर के अन्य मार्गों से होते हुए वापस मन्दिर में पहुंची। जहां पर समाज के लागों ने इन दीक्षार्थियों का स्वागत किया और महावीर स्वामी के नारे लगाए।इस दौरान कई लागों ने जहां अपनी दुकानें बदं कर इस कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान शगुन के तौर पर लोगों में मिठाई भी बांटे। समाज के लोगों ने कहा कि जो दीक्षार्थी यहां पर आए हैं वे कुछ ही दिनों में साधु बन जाएंगे।समाज के लोग कई दिनों पहले इन दीक्षार्थियों को नगर में आने का निमंत्रण दिया था जिसे इन्होंने स्वकारा और नवापारा आए हैं। ज्ञात हो कि दीक्षार्थी बनने से पहले नवापारा राजिम पहुंचे सभी ने इस दौरान साधु बनने से पहले अनुभव बांटे और दीक्षार्थी बनने का कारण लोगों को बताया।दीक्षार्थियों ने कहा- जन कल्याण के लिए यह मार्ग चुना है दीक्षार्थी बनने से पहले नवापारा पहुंचे देवेंद्र जी डाकलिया और हर्षित जी डाकलिया सहित अनेक दीक्षार्थी ने बताया कि उनके पिता का कारोबार है। लेकिन वे इस कारोबार को छोड़कर जन और आत्म कल्याण के लिए साधु बनने जा रहे हैं।