नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार मांगा अध्यक्ष पद से इस्तीफा.
कृष्णा मेश्राम संवाददाता-सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज
मो-8770229548
नवापारा राजिम- नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 14 में उपचुनाव को हुए हफ्ते भर बीत चुका हैं। मगर भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष के बयान के बाद भाजपा के नेता प्रतिपक्ष और चुनाव संचालक श्री प्रसन्न शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में हुए उपचुनाव में मात्र नगरपालिका गोबरा नवापारा में ही भाजपा ने जीत दर्ज किया है और बाकी सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है ।
चुनाव में फार्म भरने से लेकर कार्यलय उद्घाटन तक मे विधायक जी उपस्थित रहे है और यह सीट पिछले तीन एक चुनाव से कांग्रेस की परंपरागत सीट बन गई थी उसमें करारी हार में नगरपालिका अध्यक्ष अपनी नैतिक जिम्मेदारी से बचने के लिए समाचार पत्रों में बयान दे रहे है कि विपक्षी पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन को लेकर लोगों तक गलत संदेश फैलाया कि समाज विशेष को जमीन दे दी गई है वगैरह , मैं उनसे चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी यह पूछ रहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को किस निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना समर्थन दिया
उसकी पुष्ट किसी भी मीडिया में नहीं हुई थी तो जब किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर चुनाव पूर्व समर्थन देने सम्बन्धी कोई कार्यवाही नहीं किया है तो हम तो आज भी यह कह रहे है कि इस चुनाव में 2 राजनैतिक दल के और 2 निर्दलीय प्रत्याशीयों ने अपना भाग्य आजमाया है ।
चुनावी बयानबाजी से बाहर आकर शहर की बिजली बंद है उस पर अध्यक्ष को ध्यान देना चाहिए ।वैसे शहरवासियों ने निकट भविष्य में एक और राजनैतिक ड्रामा देखने को मिल सकता है यह कि इस चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष मध्यानी , विधायक जी को अपना इस्तीफा सौप सकते है और विधायक जी उसे अस्वीकार करेंगे , जबकि अध्यक्ष को यह पता होना चाहिये कि पार्षद का इस्तीफा जिला कलेक्टर स्वीकार करते है ।विपक्ष के नाते इस करारी हार के लिए मैं नगरपालिका अध्यक्ष को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग करता हूँ ।