सुशासन दिवस के रूप में भाजपा नवापारा मण्डल ने मनाया अटल जी की जयंती..
कृष्णा मेश्राम संवाददाता-सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम-भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती कार्यक्रम को भाजपा नवापारा मण्डल ने राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल नवापारा द्वारा नगर के चौक चौराहों की सफाई व महापुरुषों के मूर्तियों की धुलाई सफाई कर अटल जी को याद करते हुए सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
प्रातः मूर्तियों की सफाई पश्चात सभी कार्यकर्ता तर्री रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को दिए उद्बोधन को प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नौ करोड़ किसान परिवारों को 18000 करोड रुपये की किसान सम्मान निधि का हस्तांतरण किया।
इसके पहले कार्यक्रम के प्रारंभ में मण्डल अध्यक्ष श्री उमेश यादव द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अटल बिहारी वाजपेई के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री उमेश यादव ,वरिष्ठ पार्षद श्री प्रसन्न शर्मा, श्री बॉबी चावला,पूर्व पालिकध्यक्ष श्री विजय गोयल जी,श्री नवल साहू जी,रायपुर जिला ग्रामीण युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री मुकुंद मेश्राम,भाजयुमो अध्यक्ष श्री नागेंद्र वर्मा, श्री भूपेंद्र सोनी, श्री टिंकू सोनी ,प्रदेश युवा मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री किशोर देवांगन, श्री संजय साहू,श्री, दिनेश यादव, श्री ईश्वरी देवांगन, श्री हितेश मंडई, श्री राम चक्रधारी ,श्री अनुज राजपूत,श्री राजू रजक, श्री प्रीतेश साहू, श्री वीरेंद्र साहू, श्री तुकाराम साहू ,श्री देवेंद्र सेन, सहित बड़ी संख्या में भा ज पा युवा मोर्चा और मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।