पूर्व कृषि मंत्री मृतक के निवास पहुँच शोकाकुल परिवारों काे ढांढस बांधा…… कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़, मो -8770229548 नवापारा (राजिम)-छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू शुक्रवार शाम को नवापारा पहुंचे और वार्ड क्रमांक 11 में स्वर्गीय तरुण देवांगन के निवास पहुंचकर तरुण की आकस्मिक मृत्यु पर उसके शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बांधा। श्री साहू ने तरुण के परिजनों से कहा कि मृत्यु अटल सत्य है लेकिन इतनी कम उम्र में तरुण की आकस्मिक मृत्यु होना काफी दुखदायी है ।भगवान तरुण की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें । बता दें कि शुक्रवार सुबह तरुण की अपने ही घर के बाथरूम में नहाते वक्त करंट की चपेट में आने से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।ततपश्चात तरुण के घर से निकलकर श्री साहू नगर के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित वार्ड की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रीमती मधु तरुण बाफना के घर पहुंचे और उन्हें भारी भरकम 264 मतों से जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत नवापारा नगर सहित भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए जितने भी हथकंडे अपनाए गए थे, उन्हें हमारे कार्यकर्ताओं ने संगठित होकर काम करते हुए विफल कर दिया। श्री साहू ने कहा कि पालिका में कांग्रेस की सत्ता होते हुए भी कांग्रेस अपने ही द्वारा जीती गई वार्ड क्रमांक 14 को बचा नहीं पाई। यह साफ तौर पर दिखाता है कि वार्ड क्रमांक 14 की जनता कांग्रेस से कितनी नाराज थी ।श्री साहू ने श्रीमती मधु बाफना के साथ-साथ उन्हें जीत दिलाने वाले भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को बधाई देते हुए श्रीमती मधु बाफना को वोट देने वाले वार्ड के तमाम लोगों को धन्यवाद दिया इस दौरान श्री साहू के साथ भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा ,डॉक्टर निमई विश्वास ,मनीष चौधरी, मुस्ताक सुलड़ा, सुधीर रजक ईश्वरी देवांगन ,अकरम ,रजत राजपूत आदि उपस्थित थे।।