लाखों का बिजली बिल बकाया गोबरा नवापारा और राजिम की स्ट्रीट लाइटें बंद
कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी मर्यादित कनिष्ठ यंत्री कार्यालय पारागांव द्वारा गोबरा नवापारा नगर की सड़क स्ट्रीट लाइन को बीते हफ़्तों से काट दिया है। उक्त मामले को लेकर भाजपा मंडल ने मोर्चा खोल दिया है साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।बिजली विभाग को नगर पालिका से लगभग लाखों रुपए की राशि के भुगतान के लिए सांकेतिक रूप से बिजली कनेक्शन को काटा है।बिजली विभाग के अनुसार उक्त राशि बीते सालों से लगभग भाग-भाग पार्ट पार्ट में बकाया है ।जिसमें बिजली जल व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट के लिए नगर पालिका द्वारा उपयोग किया जाता है। विद्युत विभाग ने अपने बकाया भुगतान के लिए वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार सांकेतिक रूप से सड़क लाइन की कनेक्शन को बीते हफ्ते से काट दिया है। जिससे गोबरा नवापारा शहर अंधेरे के आगोश में समा गया है। अमनपथ संवाददाता ने विद्युत विभाग से जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि उक्त राशि का भुगतान शासन द्वारा प्रतिवर्ष नगरपालिका को विद्युत समायोजन के लिए प्रदान करता है। किंतु बीते तीन सालों से भाग भाग (पार्ट पार्ट) में नगर पालिका बिजली विभाग को भुगतान करता रहा है।अगर दो लाख बकाया है तो एक लाख समायोजन किया गया इस प्रकार राशि बढ़ते बढ़ते अब लाखों रुपए से ऊपर चला गया है। यह पहली बार विद्युत कनेक्शन काटने की प्रक्रिया हुई है बल्कि हर वर्ष बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया होती ।मगर पार्ट पेमेंट होने के कारणों से लाइट नही काटी जा रही थी बकाया राशि लाख से करोड़ रु होने के बाद लाइन काटी गई है। और अभी तक उसका भुगतान पूर्ण नहीं हुआ है उक्त मामले को गोबरा नवापारा भाजपा मंडल द्वारा गंभीरता से लेते हुए लेते हुवे शुक्रवार सुबह 11 बजे नगर पालिका पहुंचकर मुख्य नगर पालिका के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा मंडल नवापारा ने कहा है कि बीते 3 दिनों से नगर की सभी गली व सड़क की लाइने बंद है जिससे नगर में अपराध चोरी लूट डकैती होने की आशंका बनी हुई है साथ ही अन्धेरे में राहगीरों को जानवरों से एक्सीडेंट होने की भी संभावना प्रतीत होती है। नगर वासियों द्वारा हर माह नियमित समय पर टेक्स और कर पटाया जा रहा है उसके बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है जो कि न्याय संगत नहीं है ।भाजपा मंडल नवापारा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से निवेदन करते हुए कहा है कि उक्त लाइटों को अविलंब शुरू करने की कृपा करें अन्यथा की स्थिति में नवापारा मंडल द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में गोबरा नवापारा भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री उमेश यादव,प्रसन्न शर्मा, बाबी चावला,दुकालू चक्रधारी, रेशम हुंदल, इमरान सोलंकी,किशोर देवांगन, मुकुंद मेश्राम,भूपेंद्र सोनी, संजय साहू कैलाश तिवारी ,भूषण सोना, टिंकू संजीव सोनी,अशोक नागवानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।