गली गली घर घर रेंगने के बाद भी विधायक धनेंद्र साहू दांव में लगी प्रतिष्ठा को नहीं बचा पाये-रतिराम साहू

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम संवाददाता -सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

नवापारा राजिम-जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू से वार्ड क्रमांक 14 के उपचुनाव पर अमनपथ संवाददाता द्वारा प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि प्रदेश एवं स्थानीय नगरपालिका में कांग्रेस की सत्ता होने तथा वरिष्ठ एवं क्षेत्र के लाडले विधायक कहे जाने वाले धनेंद्र साहू द्वारा वार्ड के एक-एक घर गली-गली घूमने के बाद भी जीती हुई सीट को हासिल करने में बुरी तरह से नाकाम रहे जहां कांग्रेस के प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। यह हार बेहद ही अपमान जनक साबित हो रही है।वार्ड क्रमांक 14 से पूर्व में श्रीमती साधना बाफना 7 प्रत्याशियों के बीच 140 मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस के पार्षद चुनी गई थी जिनका निधन होने के कारण उपचुनाव हुआ और आज नगर पालिका के 2 वर्ष के कार्यकाल के अंदर ही साम-दाम की पूरी ताकत झोकते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को समाज के द्वारा दबाव बनाकर समर्थन में बिठाने के पश्चात मात्र 3 प्रत्याशी होने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी के 237 मतों के विरुद्ध 501 मत प्राप्त कर 264 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मधु बाफना के सामने पराजित हो गई और दांव में लगी प्रतिष्ठा को नहीं बचा पाए जो कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय है| भाजपा प्रत्याशी जितने मतों से विजई हुई है उतना मत भी कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं मिला ।रतिराम साहू ने कहा कि हालांकि नगरपालिका के मात्र एक वार्ड का ही चुनाव था लेकिन यह परिणाम नेतृत्व करता जनप्रतिनिधियों के लिए एक तरह से जनमानस को समझने और आगामी समय के लिए हवा का रुख भाँपना होगा जहां भारतीय जनता पार्टी ने कुशल नेतृत्व एवं सधे हुए रणनीतिक कौशल के चलते वार्ड नं 14 कि सीट कांग्रेस के कब्जे से छीनकर भाजपा की झोली में डालने में सफल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed