*मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस पर हुए भाषण, गीत व अनेक कार्यक्रम*
*मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस पर हुए भाषण, गीत व अनेक कार्यक्रम*
देवभोग से नागेश्वर मोरे की रिपोर्ट
डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में शनिवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी दिवस मनाया गया। संस्था के प्रभारी सुश्री वेणुका साहू ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम मां सरस्वती, भारत माता, दयानंद सरस्वती व हंसराज को माल्यार्पण व पूजा आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने गायत्री मंत्र का पाठ किया।
तत्पश्चात हिन्दी अध्यापक संदीप साहू ने आज की हिंदी दिवस को कब से मनाते हैं, कैसे मनाते हैं, इसको बताते हुए छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। आज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधि को शामिल किया गया था
1 सितंबर से 16 सितंबर तक मनाया जा रहा हिंदी पखवाड़ा
हिंदी पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा हैं। और आज के कार्यक्रम में गीत, भाषण,नाटक, कविता पाठ आदि का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा के जी 1 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के बैनर पोस्टर, पेंटिंग घर से बना कर छात्र छात्राओं ने विद्यालय पहुंचे। हिंदी दिवस पखवाड़ा का समापन 17 सितंबर को किया जाएगा। हिंदी शिक्षक रमेश चन्द्र यदु ने अपना उद्बोधन के साथ आभार व्यक्त किया आज के कार्यक्रम शिक्षक अजय नागेश, राकेश साहू, परम ज्योति भाई, उत्तम साहू, थलेन्द्र कश्यप, सुरेश श्रीवास, लेखराज साहू, ज्योति कश्यप, धनेंद्र साहू, अन्नपूर्णा साहू, देविका नेताम , लव कुश साहू, शेलेश कुलदीप शैलेश यादव के साथ संस्था के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।