*तेलीबांधा में ‘हिट एंड रन’ का मामला सीआईडी जांच हो पिता ने लगाई गुहार…*

0
Spread the love

*तेलीबांधा में ‘हिट एंड रन’ का मामला
सीआईडी जांच हो पिता ने लगाई गुहार…*

 

 

रायपुर – तेलीबांधा इलाके में वीआईपी
रोड पर 1 अगस्त की दोपहर
करीब 12 बजे के आसपास
एसयूवी कार की टक्कर से
स्कूटी सवार 21 वर्षीय छात्रा
श्रेष्ठा सतपथी की मौत मामले
में उनके पिता आभाष कुमार
सतपथी ने राज्य सरकार और
पुलिस प्रशासन से सीआईडी
जांच कराने की मांग की है।
दुर्घटना में मृत उनकी बेटी श्रेष्ठा के पिता ने सीआईडी जांच की मांग की है।

पत्रवा्ता में श्री सतपथी ने चताया कि 1
अगस्त 2024 को उनकी पुत्री स्कूटी से
उनके लिये दवा खरीदने गई थी। इसी
दौरान कार क्रमांक सीजी -14,
एमपी/0686 के चालक ने सर्विस रोड में
विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से उसकी पुत्री
को जोरदार टक्कर मार दी थी। हॉस्पिटल
में श्रे्ठा की मौत सिर पर गहरी चोट लगने
से हो गई थी। उन्होंने पुलिस की भूमिका
पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के
40 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी पुत्री की पीएम रिपोर्ट प्रदान नहीं की
में गई है।

जिसके संबंध में कई बार तेलीबांधा
पुलिस थाने में इस मामले की जांच करने
वाले अधिकारी से अनुरोध किया गया।
में पीएम रिपोर्ट न मिलना, तेज रफ्तार कार
चला कर दुर्षटना करने वाले को जमानत
साथ ही उन्होंने त्वरित व उचित न्याय देने और दुर्घटना के बाद कार को
घटनास्थल पर छोड़ देने से कई तरह की
दिलाने की गुहार लगाई है ।
शकाएं पैदा होती हैं। उन्हॉने दावा किया है
कि कार का चालक शासन के उच्च पद
पर कार्यरत है एवं उनके परिवार की
राजनीतिक पहुंच होने से इस मामले की
जांच को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर तेलीबांधा
थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने कहा
कि मृतका की पीएम रिपोर्ट थाने में करीब
10 दिन पहले आ चुकी है। कई बार
प्रार्थी को फोन भी किया गया पर पीएम
रिपोर्ट लेने कोई भी थाने नहीं आया है।
आरोपी कार चालक जो किसी सरकारी
अधिकारी की पत्नी है कि गिरफ्तारी हो
चु्की है और उसे मुचलके पर छोड़ा गया
है। इस घटना के सभी गवाहों के बयान
लिये जा चुके हैं। अब कोर्ट में चालान
पेश किया जाएगा।

अब देखना यह होगा कि मृत श्रेष्ठा के पिता को इतना गुहार लगाने के बाद भी सीआईडी जांच होती है या नही और उन्हें न्याय मिलता है कि नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed