*डीएवी मुख्य मंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुडा में किया गया फाइलेरिया टेस्ट*
*डीएवी मुख्य मंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुडा में किया गया फाइलेरिया टेस्ट*
*मैनपुर* – फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर और सजग है। जिसे सार्थक रूप देने के लिए शासन और प्रशासनिक स्तर पर हर जरूरी निर्णय भी लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर के द्वारा गत गुरूवार को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुडा के कक्षा पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों का फाइलेरिया टेस्ट किया गया । चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन माथुर और उनकी टीम ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर संक्रामक रोग है जो मच्छरों द्वारा फैलने वाले परजीवी की वजह से होता है। फाइलेरिया के लक्षणों में शरीर में सूजन और बुखार शामिल है, कुछ गंभीर मामलों में त्वचा का मोटा होना और पैरों में सूजन हो सकती हैl फाईलेरिया के प्रति लोगों को जागरुक होने की आवश्यकता है। साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा का नियमित सेवन करना चाहिए। 29 अगस्त 2024 एवं माप अप दिवस को विद्यालय में बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। तथा फाइलेरिया टेस्ट में सभी बच्चों का निगेटिव परिणाम आया। डॉक्टरों की टीम में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन माथुर के साथ श्री तुलसीदास मानिकपुरी और श्रीमती ब्रिज् कंवर ने मिलकर फाइलेरिया टेस्ट कार्य को सम्पन्न कराया। शिक्षक अजय नागेश,रमेश चन्द्र यदु ,राकेश साहू और ज्योति कश्यप ने स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टरों की टीम के साथ सहयोग प्रदान किया।