*चोरी की एक बाइक की तलाश में निकली देवभोग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 बाइक के साथ दो चोरी के आरोपी गिरफ्तार*
रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे
*चोरी की एक बाइक की तलाश में निकली देवभोग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 बाइक के साथ दो चोरी के आरोपी गिरफ्तार*
देवभोग:- देवभोग चोरी की गई एक बाइक की तलाश में निकली थी,लेकिन 18 घंटे की कड़ी कार्यवाही में ओडिसा के दो चोरों से 20 बाइक निकाल ले आई।ओडिसा नुआपडा जिले के सिनापाली थाना क्षेत्र में रहने वाले दोनो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।बरामद बाइक दुर्ग,महासमुंद,धमतरी जिले के हैं।चोरों ने सभी के नंबर प्लेट निकाल उसके जगह फर्जी नंबर लगाकर कम दाम पर बेचा हुआ था। कई बाइक के पुर्जे भी निकाल उसे पार्ट पार्ट में बेचने की तयारी कर रहे थे।
एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देवभोग थाना क्षेत्र के सरगीगुड़ा निवासी अनूप ठाकुर की बाइक 2019 में चोरी हुई थी।मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा था।इसी बीच सूचना मिला की चोरी हुई सुपर डीलक्स ओडिसा के एक गांव में देखा गया।इसी को जप्त करने देवभोग पोलिस निकली थी। चोरों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पिछले चार साल के भीतर की गई चोरी बाइक के ठिकाने भी बता दिया।
बाइट_ जितेंद्र चंद्राकर,एएसपी गरियाबंद