*पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में पिछड़ा वर्ग कर्मचारीयो के साथ वर्षों से नियुक्ति, नियमितिकरण, वरिष्ठता, पदोन्नति में हो रहे गड़बड़ी धांधली को लेकर ओबीसी महासभा ने जताया आक्रोश*

0
Spread the love

  • *पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में पिछड़ा वर्ग कर्मचारीयो के साथ वर्षों से नियुक्ति, नियमितिकरण, वरिष्ठता, पदोन्नति में हो रहे गड़बड़ी धांधली को लेकर ओबीसी महासभा ने जताया आक्रोश*

दिनांक 23 अगस्त 2024 को प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम के गरिमामय उपस्थित में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलाँग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विशेष भर्ती अभियान के तहत 1998 मे विज्ञापन जारी किया, जिसका साक्षात्कार लेने पश्चात विश्व विद्यालय में सेवा दे रहे पिछड़ा वर्ग के दैनिक वेतन भोगी श्रमिको को नियुक्ति देने हेतु विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के निर्णय होने के बावजूद किसी भी दैनिक वेतन भोगी श्रमिको को नियुक्ति नहीं देकर पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव व प्रताड़ित किया जाता रहा है जिससे पिछड़ा वर्ग के लोगों को नियुक्ति, वरिष्ठता, और पदोन्नति से वंचित किया जाता रहा है l वहीं दूसरी ओर वर्ष 1995 से एक समय एक आदेश में एक व्यक्ति को दो दो पदोन्नति देकर पदोन्नति एवम रोस्टर में धांधली किया गया ,जिसको लेकर कुछ कर्मचारी न्यायालय चले गए l न्यायालय से 2013 में केस समाप्ति के उपरांत अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय को तृतीय एवम चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के बैकलाग भर्ती, पदोन्नति रोस्टर, नवीन रोस्टर संधारण, शासन के नियमो के पालन हेतु आवश्यक पहल किया गया ।तत्पश्चात वर्ष 2012 से 2018 के मध्य हुए नियम विरुद्ध पदोन्नति, बैक डेट से पदोन्नति ,पदोन्नति रोस्टर में छेड़छाड़ की शिकायत की गई थी । उक्त शिकायत छ ग लोक आयोग मे भी की गई, जिस पर आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय के द्वारा 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर जांच कमेटी ने पदोन्नति में धांधली ,भ्रष्टाचार भेदभाव के खिलाफ कार्रवाई करने गलत भुगतान की वसुली और पदोन्नति रोस्टर में छेड़छाड़ गड़बड़ी करने में संलिप्त दोषी अधिकारी /कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश शासन द्वारा कुलसचिव पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को दिया गया है । इस संबंध में मुख्यमंत्री जी को भी शिकायत किया गया है जिसे सीआइडी के माध्यम से सरस्वती नगर थाना रायपुर को जांच के लिए भेजा गया है प्रकरण पर बयान दर्ज कराने के बावजूद आवश्यक कार्यवाही नहीं की जा रही है । महासभा द्वारा उक्त कार्रवाई करने के संबंध में कुलसचिव , पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रमुख रूप से संभाग अध्यक्ष ओबीसी हेमंत कुमार ,जिला अध्यक्ष किशोर कुमार सोनी एवं पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर के ओबीसी मोर्चा के गिरीश सेन, सुर्यकांत वर्मा, प्रेम कुमार साहू, पुरषोत्तम कहार, कमलेश चंद्राकर एवम अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed