*देश को समृद्ध करने वाला बजट – मिर्जा एजाज़ बेग*
*देश को समृद्ध करने वाला बजट – मिर्जा एजाज़ बेग*
रायपुर 24 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग ने कहा है कि यह बजट देश को समृद्ध करने वाला बजट है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लोकसभा में 2024-25 का जो बजट मंगलवार 23 जुलाई 2024 को पेश किया है वह सराहनीय है। इस बजट में सभी वर्गों का ख़्याल रखा गया है। इसमें गाँवो, गरीबों और किसानों को समृद्ध करने के लिये विशेष प्रावधान है। स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है। रोजगार संबद्ध प्रोत्साहन योजनाओं से पांच वर्ष में 4.1 करोड़ युवाओं को जाॅब, कौशल विकास या अन्य अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बजट में शिक्षा-रोजगार से जुड़ी सात बड़ी घोषणाएं की गई हैं। पढ़ाई करने वालों से लेकर नौकरी की तलाश में लगे युवाओं और रोजगार पाने वालों पर खास तौर पर ध्यान दिया गया है। श्री बेग ने कहा कि यह बजट निश्चित रूप से समूचे देश को विकास और समृद्धि के रास्ते पर ले जाने वाला बजट है। इससे हर वर्ग को फायदा होगा।