*छत्तीसगढ़ विधान सभा: मानसून सत्र 2024* *ऑनलाइन ध्यानाकर्षण की सूचनाएँ के उत्तर प्रस्तुत करने 2 दिवसीय प्रशिक्षण*
*छत्तीसगढ़ विधान सभा:
मानसून सत्र 2024*
*ऑनलाइन ध्यानाकर्षण की सूचनाएँ के उत्तर प्रस्तुत करने 2 दिवसीय प्रशिक्षण*
छत्तीसगढ़ विधानसभा के द्वारा जुलाई सत्र 2024 से मान.सदस्यों से ऑनलाइन प्राप्त ध्यानाकर्षण की सूचनाएँ के उत्तर प्रेषित करने मंत्रालय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन क्रमश: दिनांक 11 एवम् 12 जुलाई-2024 को आयोजित किया गया | जिसमें विधानसभा द्वारा प्रेषित सुचनाओं के उत्तर भी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सके| इसके लिए सभी विभागों के नोडल अधिकारियों और उनके तकनीकी सहायकों को एनआईसी सीजी रायपुर के तकनीकी सहयोग प्रायोगिक एवं सैधांतिक प्रशिक्षण प्रदाय किया गया ।ऑनलाइन ध्यानाकर्षण उत्तर प्रस्तुत करने से संबंधित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक विषयों पर वर्णन किया गया। इस अभिनव वेब एप्लिकेशन को एनआईसी से श्री टी.एन.सिंह, एसआईओ, एनआईसी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है |इस प्रशिक्षण सत्र में शामिल एनआईसी की टीम के सदस्य श्री सत्येश शर्मा (तकनीकी निदेशक), श्रीमती ज्योति शर्मा, वैज्ञानिक सी और अन्य एन आई सी एस आई प्रोग्रामर विनय श्रीवास एवं मानसी जैन । इस प्रशिक्षण सत्र को सफल बनाने हेतु संसदीय कार्य विभाग से श्री नीलम टोपो उप सचिव ,श्रीमती रेखा साहू अवर सचीव का आभार |