*हिन्द इंग्लिष मीडिमय स्कूल में वृक्षारोपण ‘माँ के नाम एक पेड़’ के तहत लगाये गये पौधे*

0
Spread the love

*हिन्द इंग्लिष मीडिमय स्कूल में वृक्षारोपण
‘माँ के नाम एक पेड़’ के तहत लगाये गये पौधे*

 

 

रायपुर 8 जुलाई। हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड संजय नगर में आज वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने वृक्षरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को संदेश दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी की पहल ‘माँ के नाम एक पेड़’ के तहत वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्षों के महत्व को हमें समझना होगा। वृक्षों से अनेक लाभ हैं। हमें न सिर्फ वृक्षारोपण करना हैं बल्कि उनकी देखभाल भी करनी है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की प्रेरणा से ‘माँ के नाम एक पेड़’ के तहत यह वृक्षारोपण किया गया है। इससे शाला के विद्यार्थियों में पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। श्री बेग ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की यह पहल सराहनीय है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में हज्जन रेहाना बेगम अध्यक्ष हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, नासिर खान, अमीर बेग, मोहम्मद कासम, शेख फहीम, खलील भाई, दादा भाई, असलम खान,मिर्जा इजहार बेग, अबेदा बेगम, अरिफ भाई, साजिदा, उजैर कुरैशी, कैय्य्ाूम मेमन सहित स्कूल की शिक्षिकाएं नकीबा, गुलफशा, रूही नाज़, वंदना, शबाना, संध्या, रंजना, तसलीम, जासमीन, भारती साहू, निशा, रूकसार, गौसिया, महावेश, फिरदौस, तमेश्वरी, रामेश्वरी सहित शाला के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed