*बैंक केसियर को महिला स्व: सहायता समूह के खातों से 3.73900 रुपए गबन करना पड़ा भारी,आरोपी बैंक कर्मचारी पहुंचा सलाखों के पीछे*

0
Spread the love

*बैंक केसियर को महिला स्व: सहायता समूह के खातों से 3.73900 रुपए गबन करना पड़ा भारी,आरोपी बैंक कर्मचारी पहुंचा सलाखों के पीछे*

 

 

*गरियाबंद:-**जिले के पुलिस कप्तान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियाबंद निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में बैंक में महिला स्थ सहायता समूह के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी करने के आरोपी को धरपकड़ कर गिरफ्तार किया गया।

प्रार्थिया राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन बिहान में आदर्श महिला समूह संगठन कनसिंधी में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है, जो थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा छुरा मे कार्यरत केशियर नवीन बरिहा द्वारा 04 स्व० सहायता समूह के लोन किस्त की रकम को खाता में जमा न कर बेईमानी की नियत से लेने अलग-अलग किस्तो की कुल 3,73,900/-रू० गबन किया है, प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर धारा 420 भादवि0 का घटित होना पाये जाने पर आरोपी के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी नवीन बरिहा द्वारा 04 स्व० सहायता समूह के लोन किस्त की रकम को खाता में जमा न कर बेईमानी की नियत से लेने अलग-अलग किस्तों की कुल 3,73,900/-रू गबन किया है, प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना छुरा के अपराध क्रमांक 147/24 धारा 420 भादवि जोड़ने धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त प्रकरणो के अभियुक्त नवीन बरिहा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा छुरा जिला गरियाबंद छ०ग० को प्रकरण में विधिक सहयोग न करने पर आज दिनांक 11.06.2024 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में प्रआर जयप्रकाश मिश्रा, प्रआर प्यारी साहू, आर. रिजवान खान, आर. डिगेश्वर साहू, आर. हरिश शांडिल्य, आर. ओमप्रकाश भारती व साइबर सेल प्रआर सतीश यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed