*सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल में सत्र 2023–24 वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, कक्षा अष्टम से कशिश खरे प्रथम आई* *उत्कृष्ट भैया बहनों को किया गया पुरस्कृत साथ ही वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार*
*सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल में सत्र 2023–24 वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, कक्षा अष्टम से कशिश खरे प्रथम आई*
*उत्कृष्ट भैया बहनों को किया गया पुरस्कृत साथ ही वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार*
उरमाल:- सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरमाल में सत्र 2023 24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां खम्बेश्वरी बाल संस्कार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमावतार खरे श्री जशवंत गोयल श्री अनिल अग्रवाल श्री परस कौशिक श्रीमती श्वेता जोशी श्रीमती रामकन्या जोशी अभिभावक श्री कैलाश सिन्हा श्री धबलेश्वर साहू श्री परशुराम नागेश की उपस्थिति में मां सरस्वती व भारत माता का पूजन अर्चन कर किया गया डॉक्टर खरे जी एवं श्रीमती श्वेता जोशी जी के द्वारा भैया बहनों को आशीर्वचन उद्बोधन देकर प्रेरित किया गया।परीक्षा परिणाम की घोषणा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत बेहेरा ने की। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त भैया बहनों को नाम कक्षा अरुण से लवली बिसी प्रथम् मनीषा मरकाम द्वितीय कुष्मिता कश्यप तृतीय, कक्षा उदय से खुशी खरे प्रथम कृष्णा यादव द्वितीय मानसी तिवारी तृतीय, कक्षा प्रथम् से पूर्वी साहू एवं लक्षित गोयल प्रथम् कल्पना कश्यप द्वितीय सुशील कुमार नागेश तृतीय, कक्षा द्वितीय से राखी अग्रवाल प्रथम् खिलेश कुमार द्वितीय चारुस्मिता कश्यप तृतीय ,कक्षा तृतीय से बहन सिद्धि अग्रवाल प्रथम् हर्षिता खरे द्वितीय कुलदीप तिवारी एवं जीत कश्यप तृतीय, कक्षा चतुर्थ से प्रमोदिनी साहू प्रथम् मुस्कान कश्यप द्वितीय सुशांत यादव तृतीय ,कक्षा पंचम् से मयूर जोशी एवं चंदन नागेश प्रथम् ताम्रध्वज कश्यप द्वितीय बद्री नारायण नागेश तृतीय, कक्षा षष्ठम् से ब. कनिष्का खरे प्रथम् जसवंत सोनवानी द्वितीय मानवी यादव तृतीय ,कक्षा सप्तम् से भैया कमलेश नागेश प्रथम् नीहार देवांगन द्वितीय भावेश कश्यप तृतीय, कक्षा अष्टम् से कशिश खरे प्रथम् नितेश कुमार नागेश द्वितीय योगेश कुमार साहू तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा में प्रथम् द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त समस्त भैया बहनों को अतिथियों के कर कमलों से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।साथ ही सत्र 2023 24 में विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त भैया बहनों को भी अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।सभी भैया बहनों को मां खंबेश्वरी बाल संस्कार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमावतार खरे उपाध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल व्यवस्थापक श्री जसवंत गोयल सह व्यवस्थापक श्री अनिल अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर नागेश सदस्य श्री परस कौशिक श्री डिगेश देवांगन श्रीमती श्वेता जोशी श्रीमती सुभद्रा यादव श्री आनंद साहू श्री ललित कौशिक तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत बेहेरा वरिष्ठ आचार्य भीषमषम राम खरे परीक्षा प्रमुख श्री भीमाधर नागेश एवं समस्त आचार्य दीदी एवं समस्त अभिभावकों ने शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।