*चारामा मचान्दुर को हराकर देवरी बालोद की टीम रही विजेता,* *शानदार दसवां वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम,चिटौद में हुआ आयोजन,*

0
Spread the love

*चारामा मचान्दुर को हराकर देवरी बालोद की टीम रही विजेता,*
*शानदार दसवां वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम,चिटौद में हुआ आयोजन,*

 

 

बालोद .गुरुर… जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के सीमा क्षेत्र ग्राम पंचायत चिटौद में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विजेता बनी देवरी बालोद की टीम ,सुनता संगठन समिति, के तत्वधान में चिटौद में लगातार 10 वा वर्ष एक दिवसीय दिन रात कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया | जिसमे ग्राम देवरी बालोद की टीम विजेता बनी | शुभारम्भ में मुख्य अतिथि गोलू रनसिंह ( पुट्टू ढाबा ) अध्यक्षता श्रीमती कुमारी साहू (सरपंच) और श्री सुरेन्द्र तिवारी अधिवक्ता, रमेश प्रसाद जोगी ,जीतेन्द्र साहू ( सोनहा बादर) पुरुषोत्तम सिन्हा , ईश्वरी कुमार सिन्हा शिक्षक , रामचरण फुटान शिक्षक, परमेश्वर धीमर , बिरेन्द्र निषाद , रूपराम नागवंशी सेनि शिक्षक के द्वारा भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना के पश्चात् कबड्डी प्रतियोगिता का शुरुवात हुआ | इस आयोजन में प्रथम पुरुस्कार 10 हजार रुपया और द्वितीय पुरुस्कार 7 हजार रुपया , तृतीय पुरुस्कार 5 हजार रुपया और चतुर्थ पुरुस्कार 3 हजार रुपया रखा गया था |
कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 75 टीम भाग लिए थे | कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय नरेश्वर धाम देवरी (बालोद) की टीम रही जो फ़ाइनल मैच में मचांदुर चारामा को 13 अंको से परास्त किया | और द्वितीय स्थान मचांदुर ( चारामा ) की टीम उपविजेता बनी | तीसरा स्थान कंवर ( बालोद ) की टीम रही और चतुर्थ पुरुस्कार बोलबम तरसिवा ( धमतरी ) की टीम ने जीती | सभी विजेता खिलाडियों को मैडल से सम्मानित कर पुरुस्कार राशि और शील्ड प्रदान किया | इसके साथ साथ विशेष पुरुस्कार में बेस्ट रेडर का ख़िताब शुभम निर्मलकर देवरी ( बालोद ) को मिला तथा बेस्ट कैचर का अवार्ड नीलू कंवर ( बालोद ) को मिला और बेस्ट आलराउंडर का पुरुस्कार प्रताप मचांदुर
(चारामा) को मिला तथा बेस्ट दर्शक का पुरुस्कार महिला वर्ग में श्रीमति कुंती बाई टांडे को मिली और पुरुष वर्ग में बेस्ट दर्शक का अवार्ड ईश्वर नेताम और बिदेश्वर निषाद को मिला | कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सोमवार को दोपहर 2 बजे हुआ | जिसमे मुख्य अतिथि श्री रूपराम नागवंशी सेनि शिक्षक और अध्यक्षता परस राम साहू , विशिष्ठ अतिथि श्री लोकेश कुमार साहू , हेमलाल ठाकुर, गौरव यादव, द्वारिका साहू, जनक ठाकुर, तुलाराम साहू, सुकालू राम फुटान उपस्थित थे | समापन समारोह के मुख्यअतिथि सम्मानीय रूपराम नागवंशी जी ने कहा की खेल मानव जीवन का महत्वपूर्व हिस्सा है, स्वच्छ जीवन जीने के लिए व्यक्ति को खेलना बहुत जरुरी है , खेल से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है और खेल से शारीरिक और बौद्धिक विकास होती है | कबड्डी प्रतियोगिता सफल रूप से संपन्न हुआ जिसमे आयोजक समिति सुनता संगठन के ओमप्रकाश ठाकुर, हेमांशु यादव, दुष्यंत निषाद, योगेश साहू, नागेश निषाद, भूपेश साहू, हुलाश ध्रुव, बबलू नेताम, कृष्णकांत नागवंशी, एस कुमार यादव, एवं सभी सदस्यों का योगदान रहा | कार्यक्रम और कबड्डी का संचालन लोकेश कुमार साहू और पंकज साहू ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed