*उत्कल समाज की एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती अपराजिता षड़ंगी ने कहा* *आप लोग दूर रहकर भी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हों*
*उत्कल समाज की एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती अपराजिता षड़ंगी ने कहा*
*आप लोग दूर रहकर भी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हों*
बिलासपुर उत्कल समाज की समाजिक गतिविधियों के संचालन पर बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद एव राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती अपराजिता षड़ंगी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि आप लोग दूर रहकर भी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हों, आज बिलासपुर उत्कल समाज के अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल उनसे सर्किट हाउस में सौजन्य भेंट की।
श्रीमती अपराजिता षड़ंगी ने यहां उत्कल समाज की सामाजिक गतिविधियों के बारे उपस्थित जनों से जानकारी ली और उन्होंने खुशी जाहिर की उत्कल कल्चर को आज की पीढ़ी भी अपना रही है। जब भी मेरा बिलासपुर का कार्यक्रम रहेगा आप लोगो से अवश्य मिलते रहूंगी। प्रारंभ मे अमित मिश्रा ने बिलासपुर में समाज की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात श्रीमती शर्मिला मिश्रा ने श्रीमती अपराजिता षड़ंगी के जीवन पर प्रकाश डाला।मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में बिलासपुर उत्कल समाज के अध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदेश उत्कल समाज के पदाधिकारी श्री प्रफुल्ल मिश्रा , संजय मिश्रा, संतोष साहू, श्री षडंगी, अभय मिश्रा,डी डी नायक, शशिभूषण नंदा, श्रीमती शर्मिला मिश्रा मां मंगला वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती कविता जेना,श्रीमती रोजलीन नंदा, श्रीमती क्षण प्रभा साहू,श्रीमती सुरेखा मिश्रा, वीरेंद्र चौधरी, महेश्वर दास, सरोज शर्मा,आनंद श्रीवास, नरेश नायडू सहित अनेक गणमान्य समाज के व्यक्ति पहुंचे थे , प्रारंभ में अमित मिश्रा ने श्री पंडा को अंग वस्त्र पहनाकर , पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्रीमती अपराजिता षड़ंगी ने सभी उत्कल समाज के लोगों को चाय भी पिलायी ।