*इम्तिहान की घड़ी आ गई..* *देवभोग विकासखंड के आठ परीक्षा केंद्रों में 12वीं के 862 छात्र-छात्राएं हुई शामिल*
*इम्तिहान की घड़ी आ गई..*
*देवभोग विकासखंड के आठ परीक्षा केंद्रों में 12वीं के 862 छात्र-छात्राएं हुई शामिल*
*रिपोर्ट :-नागेश्वर मोरे*
*देवभोग:-* छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई थी जिसके मद्देनजर 1 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले ही दिन विकासखंड शिक्षाधिकारी देवनाथ बघेल ने अपने टीम के साथ परीक्षा केंद्र देवभोग के बॉइज एवं गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल तथा खोखसरा हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
12वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन आज हिंदी विशिष्ट का पर्चा था। पहला दिन होने के कारण गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड शिक्षाधिकारी देवनाथ बघेल ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि देवभोग विकासखंड में इस बार कुल 8 परीक्षा केंद्र हैं जिसमें 7 शासकीय स्कूल एवं एक प्राइवेट स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
12वी की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कुल 862 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों में छात्रों की बैठने की समुचित व्यवस्था की गई हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। साथ ही साथ नकल रोकने के लिए सात सदस्य उड़नदस्ता गठित किया गया है जिसमें जन संसाधन विभाग के एसडीओ शेषनारायण सोनवानी प्रमुख है। जो परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने परीक्षा दे रहें सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चें तनावमुक्त होकर परीक्षा दें।