*संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की ओर बढ़ता ओबीसी महासभा…..*

0
Spread the love

*संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की ओर बढ़ता ओबीसी महासभा…..*

 

 

*ओबीसी महासभा के संगठन का विस्तार रायपुर जिले के गांव गांव में होने लगा*
*राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी की गिनती एवं आरक्षण के मुद्दे पर ओबीसी महासभा हो रहे हैं लामबंद*

*रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 ग्राम सनडोगरी में ओबीसी महासभा के संगठन का हुआ विस्तार*
*ओबीसी महासभा द्वारा चलाया जा रहा है निशुल्क सदस्यता अभियान*
ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा बैठक आयोजित कर ग्राम- संडोगरी रायपुर नगर निगम के पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड- 2 में संगठन का विस्तार किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन हरदिहा साहू समाज के सामुदायिक भवन सनडोंगरी में की गई ,जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम, हेमन्त कुमार साहू संभाग अध्यक्ष रायपुर एवं जिला अध्यक्ष किशोर सोनी की गरिमामय उपस्थिति रहे। संडोगरी ग्राम प्रमुख श्री माखन साहू, अध्यक्ष रूपचंदजी , उपाध्यक्ष बसंत साहू, सचिव लखनलाल जी, सहसचिव अघनु राम साहू, कोषाध्यक्ष तूलाराम साहू, संरक्षक राजू, युवा प्रकोष्ठ से मोहन साहू एवं संडोगरी ग्राम के सैकड़ों ओबीसी समाज के लोगों ने ओबीसी महासभा के इस बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लिया । बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग के समाजिक न्याय और ओबीसी समाज के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार ,भेदभाव शोषण के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। उक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम जी ने ओबीसी महासभा के *विजन* *आबादी के बराबर हिस्सेदारी* पर परिचर्चा करते हुए ओबीसी महासभा के अनेक मिशन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में संविधान के अनुच्छेद 340 पर चर्चा करते हुए काका कालेलकर आयोग एवं मंडल आयोग के अनुशंसाओं पर विस्तार से चर्चा किया। साथ ही राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी की गिनती क्यों आवश्यक है, जनगणना के महत्व, आरक्षण एवं प्रतिनिधित्व में अंतर को परिभाषित किया गया ।विगत31 वर्षों से लंबित ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा किया गया। संभाग अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय जनगणना नहीं होने से अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक शोषण हो रहा है ओबीसी महासभा सद्भावना बैठके रैली,ज्ञापन एवं अधिकार आन्दोलन के माध्यम से सरकार से मांग की जाती है, परिणामस्वरूप राज्य शासन दो दिसंबर 2022 को आरक्षण संशोधन विधेयक बिल पास कर महामहिम राज्यपाल से हस्ताक्षर हेतु भेजी गई।
संडोगरी गांव में ओबीसी महासभा के युवा प्रकोष्ठ का गठन वार्डनं दो में किया गया । जिलाध्यक्ष किशोर सोनी ने रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों में वार्ड इकाई गठित किए जाने का आश्वासन लोगों को दिया।बैठक में उपस्थित ओबीसी समाज के लोगों ने सर्व सहमति से राहुल कुमार साहू को अध्यक्ष, संजय कुमार एवं राहुल कुमार को उपाध्यक्ष, रूपेश कुमार एवं जितेश को महासचिव, घनश्याम साहू को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। ग्रामीणों एवं वार्डवासियों ने बधाइयां प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed