*सांसद प्रत्याशी के दावेदार चंद्रशेखर शुक्ला पहुंचे देवभोग किसानों से मुलाकात कर कहा, फसल बीमा की आधा अधूरा राशि देना किसानो के साथ अन्याय*

0
Spread the love

*सांसद प्रत्याशी के दावेदार चंद्रशेखर शुक्ला पहुंचे देवभोग किसानों से मुलाकात कर कहा, फसल बीमा की आधा अधूरा राशि देना किसानो के साथ अन्याय*

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे

*देवभोग _* समर्थन जुटाने पहुंचे सांसद प्रत्याशी के दावेदार चंद्रशेखर शुक्ला बोले फसल बीमा की आधा अधूरा राशि देना किसानो के साथ अन्याय।प्रत्येक प्रभावितों को हक के लिए लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस
किसान एवम खेत मजदूर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्र शेखर शुक्ला देवभोग पहुंचे हुए थे।महासमुंद लोक सभा सीट के लिए कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जाने वाले चंद्रशेखर शुक्ला आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी व अन्य स्थानीय पदाधिकारियों से भेंट कर समर्थन मांगा।इस दरम्यान शुक्ला ने मिडिया से मुखातिब हो कर देवभोग तहसील में किसानो की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि,उत्पादन प्रभावित के दायरे में 40 से ज्यादा गांव आते हैं,जिनका रिकार्ड कृषि व राजस्व के पास भी है।28 गांव के किसानों ने एक दाना धान न बेच कर समर्थन मूल्य योजना से वंचित हो गए, ऐसे में अब इन प्रभावित किसानों के सामने कर्ज पटाने की चिंता बड़ी चुनौती है।केवल 17 गांव के किसानों को बिमा दावा दिया जा रहा है,दी जाने वाली रकम भी नुकसान के अनुपात में काफी कम है।
शुक्ला ने चुटकी लेते हुए कहा की अब की सरकार ऋण माफ करने से तो रही,पर लाखो रुपए के बीमा प्रीमियम भरने वाले कृषकों को उनके बीमा दावा का राशि उपलब्ध करा देती। शुक्ला का आरोप है की सरकार चाहेगी तो प्रीमियम का करोड़ो रुपए लेने वाली बीमा कंपनी से दावा भुगतान करा सकती है।

महतारी वंदन योजना में विलंब पर उठाया सवाल_ शुक्ला ने कहा की भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना को वायदे के मुताबिक लागू करा पाने में नाकाम साबित हुई है।सरकार बनते ही देने का वायदा किया गया,लेकिन अब फार्म भरवाने के आड में जानबूझकर विलंब कर रही है।

शुक्ला की दावेदारी इसलिए मजबूत_ लोकसभा के इस सीट पर कांग्रेस के सामान्य प्रत्याशी ही जीत दर्ज कराया है।शुक्ल धरसीवा के रहने वाले है जिनका ननिहाल खल्लारी है।वर्ष 1989 में छात्र राजनीति के बाद 1994 में अविभाजित मध्यप्रदेश के एन एस यू आई के प्रदेश महामंत्री से राजनीति सफर शुरू करने के बाद संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह करते आ रहे हैं।2020से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री थे,अब पुनः प्रदेश महामंत्री के पद संभाल रहे हैं।संगठन के विभिन्न कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जिले के प्रभारी के तौर पर क्षेत्र भर में अपनी पहचान बना चुके शुक्ल को संगठन के जमीनी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों का समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed