स्व. कांग्रेसी नेता मेहत्तर लाल साहू के पुत्र शंकर लाल साहू ने मांगी रायपुर लोकसभा की टिकट और किए जीत कर आने का दावा

स्व. कांग्रेसी नेता मेहत्तर लाल साहू के पुत्र शंकर लाल साहू ने मांगी रायपुर लोकसभा की टिकट और किए जीत कर आने का दावा
*राजनीतिक उत्तरदायित्व*
शंकर लाल साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है और कांग्रेस के लिए समर्पित नेताओ में इनकी गिनती आती है। लंबे समय से इनकी पहचान ऑटो वाले नेता के रूप में जाने जाते है। बड़े बड़े नेता कार में घूमते है। अपना दौरा करते है। पर नेता शंकर लाल साहू जब भी कही दौरा करते है तो ऑटो से आते जाते है कांग्रेस भवन हो या कही भी आना जाना हो तो ऑटो से आना जाना करते है इन्होंने बाकायदा एक ऑटो ड्राइवर भी रखा है। इनका दावा है कि जीतकर आने के बाद भी ऑटो से घूमूंगा मैं जीतकर जरूर आऊंगा ओबीसी समाज से आता हूं जनता के बीच का आदमी हूं।
रायपुर की जनता जनार्दन मुझे इस बार रायपुर लोकसभा 2024 में जीत दिलवाएगी और भाजपा के जीत को ब्रेक लगाएंगे
शंकर लाल साहू 30 वर्षों से लगातार सक्रियता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहा है 1988 से 2000 तक सेवा दल का अध्यक्ष के रूप में सिमगा ब्लॉक में प्रतिनिधित्व किया 2000 से 2007 तक तक रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी में सक्रिय रूप से काम किया 2007 से 2010 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सक्रिय रूप से कार्य 2010 से 2018 तक गांधी जी के संस्था हरिजन सेवा संघ में रहकर कांग्रेस का काम किया 2013 से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री के पद पर रहकर कांग्रेस का काम किया पूर्व में माता रुक्मणी सेवा संस्थान के सदस्य के रूप में बस्तर में कांग्रेस का काम किया 2015 ग्राम पंचायत रानी जरूर श्रीमती चंद्रिका शंकरलाल साहू सरपंच रहे 25 अप्रैल 2023 प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग प्रभारी महामंत्री वर्तमान में 27 जुलाई 2023 उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी परीक्षा वर्ग विभाग एवं जिला प्रभारी महासमुंद पूर्व सूरजपुर दुर्ग राजनांदगांव एवं कांकेर में कांग्रेस की इमानदारी से कम कर रहा है 30 नवंबर से महासमुंद लोकसभा प्रभारी के रूप में काम कर रहा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी संभागीय सम्मेलन में उपस्थित रहकर प्रदेश कांग्रेस के सभी योजनाओं का प्रसार प्रसार किया वर्तमान में माननीय भूखे बघेल जी माननी मनमोहन मरकाम जी माननीय दीपक बैज जी माननीय बल्कीस्ट गेंदु जी के निर्धन निर्देश अनुसार समर्पित रूप से पार्टी का काम कर रहा है
*पिताजी की पृष्ठभूमि*
ग्राम रानी जरौद सुहेला जिला बलौदा बाजार निवासी स्व. मेहत्तर लाल साहू एक सामान्य परिवार के उत्साही युवा 1970 से 1971 की लोकसभा चुनाव में विद्या भैया के साथ चुनाव में दिन-रात प्रचार प्रसार में लगे रहते थे उसे वक्त लाउडस्पीकर बैटरी जेब में लगी रहती थ
1977 में चुनाव में सक्रिय रहे लेकिन समर्पित कार्यकर्ताओं की पहचान केयूर भूषण जी 1980 रायपुर लोकसभा चुनाव में निरंतर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे
एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व निजी सचिव के रूप में 1980 से 2000 तक पद पर रहे और 1995 से 2000 तक प्रथम जिला पंचायत सदस्य रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव पद पर रहकर कांग्रेस का काम किया और राष्ट्रीय समाज सेवी सुश्री निर्मला देश पांडे राज्यसभा सांसद के संपर्क में रहकर एवं छत्तीसगढ़ हरिजन सेवक संघ में रहकर कांग्रेस पार्टी का आजीवन कार्य करते रहे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ 2009 में रायपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें जिताने हेतु उनके साथ मेरे पिता स्वर्गीय मेहत्तर लाल साहू जी ने लगातार रायपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय विद्या चरण शुक्ला माननीय मोतीलाल वोरा गांधीवादी नेता श्रद्धेय भूषण माननीय दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन अजीत जोगी छत्तीसगढ़ शासन विजय गुरु पूर्व मंत्री एवं चरण दास महन्त पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री राधेश्याम शर्मा पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल पूर्व मंत्री सुभाष शर्मा पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र मंत्री के साथ मिलकर पार्टी का काम करते रहे।
इस तरह महेत्तर लाल साहू और उनके बेटे शंकर लाल साहू का कांग्रेस के लिए समर्पित लंबा केरियर रहा है। अब वरिष्ठ नेता शंकर लाल साहू अपने पिता जी के नक्शे कदम पर चलते हुवे आने वाले लोक सभा चुनाव 2024 में रायपुर लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को अपना बायोडाटा देना प्रारम्भ कर दिया है। और दिल्ली के नेताओ को भी अपना लोकसभा 2024 के लिए अपना बायोडाटा भेज दिए है।
आगे सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ से बात करते हुवे शंकर लाल साहू ने बताया कि मैं ओबीसी समाज से आता हूं और जीत का दावा करता हु की रायपुर लोकसभा सीट मैं जीत कर दिखाऊंगा अगर आलाकमान मुझ पर एक बार दांव लगा कर देखे।