ग्राम कोकड़ी के सचिव और सरपंच के खिलाफ ग्रामीण जन और छत्तीसगढ़ शिवसेना के जिला पदाधिकारीयों के प्रयास से नाली निर्माण न होने के एवज में बर्खास्त के मांग के लिए धरना प्रदर्शन,, दिलीप नेताम की रिपोर्ट,,

ग्राम कोकड़ी के सचिव और सरपंच के खिलाफ ग्रामीण जन और छत्तीसगढ़ शिवसेना के जिला पदाधिकारीयों के प्रयास से नाली निर्माण न होने के एवज में बर्खास्त के मांग के लिए धरना प्रदर्शन,, दिलीप नेताम की रिपोर्ट,
ग्राम पंचायत कड़ी के मोहल्ला टिकरापारा में नाली निर्माण हेतु अगस्त माह में राशि लगभग 79000 जारी कर दी गई थी उसके बावजूद आज 5 6 मा हो जाने के बाद भी नाली निर्माण कार्य चालू भी नहीं किया गया है जिसके चलते मोहल्ले वासियों को पानी निकासी न होने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ती है सरपंच सचिव को उचित निर्देश देकर नाली निर्माण का कार्य एक हफ्ते में पूर्ण करवाने की कृपा करेंगे अन्यथा शिवसेना जिला इकाई गरियाबंद उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य है जिसकी जवाबदारी स्वयं प्रशासन की होगी,, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी जनपद पंचायत गरियाबंद जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ को यह प्रतिवेदन 29 1 2024 को प्रेषित किया गया था,,दूसरा प्रतिवेदन ग्राम पंचायत कड़ी में रोजगार गारंटी योजना के किए गए श्रम की राशि दिलवाने बाबत रोजगार गारंटी योजना के तहत गद्देव ध्रुव के द्वारा 8 हफ्तों के किए गए कार्यों की राशि अब तक भुगतान नहीं की गई है राशि की मांग करते-करते उसकी मृत्यु भी दिनांक 26 10 2019 को हो चुकी है जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न किया गया था,, गुरुदेव ध्रुव की मृत्यु के पश्चात उनकी धर्मपत्नी हुआ उनके पुत्र के द्वारा राशि की मांग करने पर रोजगार सहायक के द्वारा आजकल बोलकर डाला जाता था,,मृतक की पत्नी व उनके पुत्र शिवसेना के माध्यम से महोदय के समक्ष है या निवेदन करते हैं कि रोजगार सहायक को किए गए कार्य की राशि 15 20 दिवस के भीतर भुगतान करने की कृपा करें अन्यथा शिवसेना जिला इकाई गरियाबंद उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य है,,, इन सब की जानकारी मुख्य कारण पर अधिकारी को दिया गया था परंतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा टालमटोल किया जा रहा था कि हमें किसी भी प्रकार से आवेदन प्राप्त नहीं हुई है,, इसी आवाज पर ग्रामीण जन और शिवसेना जिला अध्यक्ष उमेश राठौर जी,, जिला प्रवक्ता दिलीप नेताम जी,, संगठन महामंत्री गिरवा ठाकुर जी,, महिला सेवा अध्यक्ष दिव्या कश्यप,, मधु नागेश सोम जगत के सानिध्य में गांधी मैदान से पैदल यात्रा कर सरपंच और सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही की वह सूचना को सूचित करने के लिए,, ग्रामीण जनों के द्वारा नारे लगाए गए, पंचायत के दलालों को जूता मार सालों को,, बंद करो बंद करो भ्रष्टाचारी बंद करो,, सरपंच सचिव हाय हाय,, विशेष रूप से इस कार्यप्रणाली और क्रियाशिल् जनपद पंचायत गरियाबंद के समक्ष छत्तीसगढ़ शिवसेना के मेश राठौर जी जिला प्रवक्ता दिलीप नेताम संगठन महामंत्री गिरवर ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद्मिनी हरदेल जी से जवाब तलब किया गया कि पंचायत के कार्य पर क्या किसी सरपंच पति का पंचायत कार्य पर व्यवधान डालना बनता है,, अगर दोषी सरपंच और सचिव पाया गया तो आपके द्वारा क्या कार्रवाई होगी,,कोकड़ी के उपसरपंच का भी पोल खोला गया रोजगार सहायक के द्वारा उप सरपंच के सभी परिवारों का रोजगार गारंटी योजना में उनके परिवार का काम ना करने पर भी उनका कार्य का रोजगार भरा जाता है,, ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच झरनी ध्रुव,, सचिव तोकेश्वर गजेन्द्र सिन्हा ने भी स्वीकार किया की ग्राम कोकड़ी में नाली निर्माण हेतु पिछले 1 साल से 79000 आ चुका है,,परंतु अब तक काम नहीं हुआ,, सचिव तोकेश्वर गजेन्द्र सिन्हा ने,, ग्राम के किसी अन्य जगह का नई निर्माण का फोटो खींचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को झूठ भारत फोटो दिखाया गया,, इस मामले में ताकि जानकारी तक पहुंचाने के लिए ओके कार्यपालन अधिकारी ने एक सप्ताह का समय मांगा,, अगर इस मामले में दोषी पाया जाता है तो सरपंच सचिव रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के लिए आदे शित करेंगे,, छत्तीसगढ़ शिवसेना गरियाबंद के सभी कार्यकर्ता हमेशा ही जुल्म और गलती के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे,, छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय परिहार जिंदाबाद के नारे के साथ,, धरना प्रदर्शन को स्थापित किया गया,,