*जिला आबकारी अधिकारी एवं प्लेसमेंट एजेंसी सुमित फैसलिटिस लिमि. ने ली मदिरा दुकानों के सुपरवाईजरों की बैठक*

0
Spread the love

*जिला आबकारी अधिकारी एवं प्लेसमेंट एजेंसी सुमित फैसलिटिस लिमि.
ने ली मदिरा दुकानों के सुपरवाईजरों की बैठक*

 

 

*रिपोर्ट :-नागेश्वर मोरे*

 

 

 

गरियाबंद:- आज गरियाबंद के जिला आबकारी अधिकारी श्री ए.के. सिंग एवं प्लेसमेंट ऐजेंसी सुमित फैसलिटिस लिमि. के डारेक्टर सुनील कुम्भाकर, अजीत दरनदले के द्वारा जिले के समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकान के सुपरवाईजर की बैठक गरियाबंद स्थित नीलकमल हाॅटेल के सभागार में आयोजित की गई।

उक्त बैठक में जिला आबकारी अधिकारी ने निर्देर्शित करते हुये कहा कि दुकानों में किसी भी प्रकार अनियमितता होती है तो संबंधित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावेगीं। साथ ही कंपनी के डारेक्टर के द्वारा जिले के समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के सुपरवाईजर को समझाइस देते हुये निर्देशित किया कि जिले के मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा विक्रय, मिलावटी शराब, निर्धारित मात्रा से अधिक मदिरा का विक्रय नहीं किया जावे तथा समय पर दुकान को खोलने एवं बंद करने के तथा स्कंध पंजी को अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया । सुमित फैसलिटिस लिमि. द्वारा शिकायत के तत्काल कार्यवाही हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9482580734 भी जारी किया गया। कंपनी के मैनेजर मंगेश पवार के द्वारा निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कर्मचारी यूनिफार्म पहनकर ही डॅयूटी करें एवं ग्राहकों से संयमित व्यवहार रखें। उक्त बैठक में कार्यकारिणी सदस्य अनिल सिंग, कंपनी कोआॅर्डीनेटर दुर्गेश यादव, फिल्ड आॅफिसर सेवकराम साहू एवं जिले के समस्त सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed