*गरियाबंद पुलिस द्वारा 28 लाख का धोखाधड़ी करने वाला पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल* 

0
Spread the love

*गरियाबंद पुलिस द्वारा 28 लाख का धोखाधड़ी करने वाला पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

 

मैनपुर – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रेमलाल सिन्हा, रेखराम साहू, परमेश्वर सांग, एवं अन्य खाताधारक ग्राम दरीपारा पोस्ट ऑफिस में संचालित डाकघर में खाता खुलवाकर पैसा जमा किये थे, जिसे पोस्ट मास्टर नरभु राम ध्रुव पिता भुखउ राम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी दरीपारा थाना मैनपुर जिला गरियाबंद द्वारा खातों में जमा किये रकम व जमा हेतु दिये रकम कुल करीबन 28,31,176 को धोखाधड़ी कर निकालकर गबन कर लिया कि शिकायत जांच पर आरोपी नरभु राम धुव्र के विरूद्ध धारा 420, 409 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर बाजी लाल सिंह के निर्देशन मार्गदर्शन में बिंंद्रानवागढ़ सहायक उप निरीक्षक यदुराज ठाकुर के द्वारा मामले के आरोपी पोस्ट मास्टर को हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर उक्त आरोपी द्वारा बताया कि गबन किये राशि के पैसों से खरीदे मोटर सायकल पेशन प्रो, किमती 70,000 रुपये एक महिन्द्रा ट्रैक्टर किमती 8,50,000 रुपये व थ्रेसर किमती 2,50,000 रुपये को खरीदना बताया। जुर्म कबूलने पर उक्त आरोपी से गबन के पैसे से खरीदे सामाग्री को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में बिंद्रानवागढ़ चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक यादुराज ठाकुर प्र आर रढजीत साहू ,चूड़ामणि देवता आर इंदल, दुगेश, ज्ञान,रविकांत ,भानु,खोमन कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed