रामलल्ला की शुभ आगमन पर गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ गरियाबंद में बड़े जोर शोर से उत्सव मनाते हुए जनमानस,, दिलीप नेताम की रिपोर्ट,,
रामलल्ला की शुभ आगमन पर गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ गरियाबंद में बड़े जोर शोर से उत्सव मनाते हुए जनमानस,, दिलीप नेताम की रिपोर्ट,,
500 सालों से अयोध्या का जो निर्माण होना था आज बीजेपी के महान प्रवर्तक प्रधानमंत्री श्रीमान मोदी मोदी जी के कर कमलो से का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा हुआ,, पूरा विश्व इस समागम में समाहित होकर नदी के समान बहते हुए अयोध्या के सागर में समाहित हुए,, गांव शहर नगर,, बच्चे जवान बूढ़े,, महिला पुरुष अपाहिज भिखारी नेता दल सभी ने रामलाल की शुभ आगमन पर दिल से आत्मा से सम्मान से राम जी की मूर्ति का पूजा दिया और आरती किया,, इस की झलक मानो स्वर्गादपि गरीयसी की तरह प्रतीत हो रही थी,, इसकी झलक हमारे गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ गरियाबंद देखने को मिला,, प्रतीक जगह पर नगर पालिका के द्वारा व्यापारियों के द्वारा स्वयं भक्तों के द्वारा अपने-अपने दुकानों मैं पंडाल लगाकर,, डीजे लगाकर नाचते गाते झूमते,, स्वागत करते प्रसाद का वितरण किया कहीं खीर तो कहीं मोदक के लड्डू,, कहीं नारियल तो कहीं हलवा पुरी,, वाकई में ऐसा लगा जैसे 500 साल पहले राम जी वनवास काटकर रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या वासियों ने उनका स्वागत दीप जलाकर फूल फल मिठाई बाँट कर अपनी श्रद्धा और समर्पण को पेश किया,, गरियाबंद में प्रत्येक घरों पर हजारों दिए जल उठे सायनकाले ,, फुलझड़ियां पटाखे अनार की चक्का चंद रोशनी आसमानों पर चमक विखेरती हुई खुशियां जाहिर कर रहे थे,, गांधी मैदान रात्रि कॉलिंन गीत संगीत और नृत्य का सरसा स्वादन,, आसपास 64 पंचायतो के 130 गांव से हजारों लाखों की संख्या में इस गरियाबंद के तिरंगा चौक पर शामिल हुए थे,, वर्तमान विधायक माननीय रोहित साहू जी गरियाबंद के गांधी मैदान में अपनी उपस्थिति आदर्श थे,, अफसोस इस बात का होता है अन्य पार्टी के लोग न्योता देने पर भी अपनी अहमता का परिचय देते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी के बुलावे पर भी वह यहां नहीं आए बदकिस्मत है वह लोग जो इस राम जी की नैनीताल छत्तीसगढ़ में उपस्थित नहीं हुए थे,, आज हमारा गरियाबंद धन्य हो गया भूतेश्वर धाम में भी कई भक्तजन श्री रामचंद्र जी की आगमन से पहले भोलेनाथ की पूजा करना अपना दायित्व समझे,, अब हमारा भारत देश विश्व के हर कोने पर अपनी विकास संस्कृति सभ्यता का परचम लहराएंगे,,,