*स्वामी विवेकानंद स्मृति में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कुल में खेल महोत्सव* *दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में खेल शुरू*
*स्वामी विवेकानंद स्मृति में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कुल में खेल महोत्सव*
*दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में खेल शुरू*
*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे*
देवभोग –स्वामी विवेकानंद के स्मृति में देवभोग के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कुल में मिडिल और हायर सेकेण्डरी स्कुल का खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रहा है खेल आयोजन के पहले दिन जयविलास शर्मा के मुख्य आतिथ्य और पालक समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम पात्र और उपाध्यक्ष योगेन्द्र यादव और पालक सदस्य धनसिंग मरकाम के विशिष्ट उपस्थिति में अतिथियों के गोला फेंक से शुरू हुआ।इस अवसर पर प्राचार्य गिरीश बेहेरा,शिक्षक देवेन्द्र दौरा,सुबोध तिवारी,पवन कौशिक,गणेश सोनी, दयानिधि यदु, नरेन्द्र सोनी,लिलेन्द्र साहु,अनोल्ड एक्का,कमल नायक,सुरेन्द्र पटेल सत्येन्द्र कौशल,विनोद प्रधान खेल शिक्षक निशांत यदु सहित धात्री पाण्डेय, चित्ररेखा साहू, भाग्य श्री,लिपिका पण्डा, भारती प्रधान,मुकेश चक्रधारी, संध्या रानी,वंदना नेताम के अलावा स्कुल के हेड वाय तुषार कश्यप,हेड गर्ल पुनम शर्मा उपस्थित रहे।
*पहले दिन इन खेलो पर हुयी प्रतियोगिता*
खेल आयोजन के पहले दिन कल प्राथमिक विभाग के बालक बालिकाओं का प्रथम कक्षा के 30 मी. दौड़, कक्षा द्वितीय के 50मी.दौड,कक्षा तृतीय के फ्राग दौड़,कक्षा चतुर्थ के कोण कैम्प रेस और कक्षा पंचम के पगबाधा दौड के साथ मिडिल और हाईस्कूल विभाग के बालक बालिकाओं का डास बाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।
*दूसरे दिन पांच प्रतियोगिता के साथ समापन कार्यक्रम*
प्राचार्य गिरीश चंद्र बेहेरा ने बताया आज रेले रेस, रस्सा कस्सी,100और 200मीटर दौड़,खो खो, कब्बड्डी के साथ समापन कार्यक्रम में विजेता उपविजेताओ का घोषणा कर पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
*बुनियादी सुविधाओं से वंचित सरकारी इंग्लिश स्कुल*
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कुल को संचालित होते तीन वर्ष हो गये ना स्कुल का निजी भवन है और ना खेल मैदान दोनों ही सुविधा उधारी में चल रहा है। हालांकि छग शासन के स्कुली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बेहत्तर सुविधाएं देने के बयान पर अब संचालित आत्मानंद इंग्लिश स्कुल के पालक समिति और छात्र छात्राओं आस जगी है।