*हसदेव अरण्य के विनाश के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनो ही दोषी है, अमित बघेल जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी,*

0
Spread the love

*हसदेव अरण्य के विनाश के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनो ही दोषी है, अमित बघेल जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी,*

 

 

, बालोद,गुंडरदेही: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अउ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश कार्यालय द्वारा 7 जनवरी को हजारों वाहनों के साथ हसदेव बचाव हेतु अपने सेनानी और कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर हसदेव के रक्षा हेतु बैठे आंदोलनकारी संस्था और वहा के मूलनिवासी भाई बहनो को समर्थन देने का संकल्प था. जिसके निमित्त उनकी संकल्पित टीम प्रशासन द्वारा काफी अडचनो के बाद भी वहां पहुंचने मे सफल हुई. विगत विधानसभा चुनाव में गुंडरदेही से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी रहे यशवंत बेलचन्दन जो की इस संकल्प का हिस्सा बन हसदेव पहुंचने में सफल रहे, उन्होंने बताया की षड़यंत्र पूर्वक पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा शुरू होने के पूर्व ही उनके कई कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जो सेनानी यात्रा आरम्भ कर आगे बढे उन्हें भी कई स्थानों पर परेशान करने और रोकने का प्रयास किया गया. आंदोलन स्थल तक पहुंचने में सफल सेनानी और कार्यकर्ताओ ने वहां आंदोलन में बैठे मूलनिवासी और संस्थाओ को अपना समर्थन प्रदान किया. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव ने आंदोलन में बैठे समस्त लोगो और संस्थाओ को आश्वस्त किया की उनकी टीम हसदेव अरण्य को इस विनाश से बचाने की लड़ाई में हर पल उनके साथ है और भविष्य मे भी निस्वार्थ रूप से उनके साथ खड़ी रहेगी. अमित बघेल जी ने हसदेव अरण्य और वहां के मूलनिवासियो के इस विनाश के लिए जिम्मेदार केंद्र और राज्य में बैठी भाजपा सरकार का बेबाक तरीके से विरोध किया और चेतावनी दी की उनके द्वारा उनकी इस दमनकारी नीति को विराम नही दिया गया तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाये. वही पूर्व मे सरकार में रही कांग्रेस को भी चेतावनी दी की हसदेव और वहां के निवासियों के इस स्थिति के वो भी बराबर के जिम्मेदार है. इस आंदोलन में अपना साथ देकर उनके पास अपने शासनकाल में की गई गलती को सुधारने का मौका है. यशवंत बेलचन्दन ने कहा कि इस स्थिति में कांग्रेस इसे राजनीतक मुद्दा बनाकर अपनी राजनितिक रोटी सेकने का और केवल साथ देने का दिखावा करने का प्रयास ना करे.

 

 

 

के नागे की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed