*कालेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर अध्यक्ष नेहा सिंगल ने कलेक्टर को कराया अवगत*
*कालेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर अध्यक्ष नेहा सिंगल ने कलेक्टर को कराया अवगत*
*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे*
*देवभोग* _: आम जनता की समस्या को प्राथमिकता देने के साथ इन दिनों जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंगल स्कूली और कालेज के छात्र छात्राओं की समस्या सुनने पहुंच रही हैं इसी तर्ज पर बीते बुधुवार को अध्यक्ष नेहा सिंगल ने देवभोग के शासकीय कालेज पहुंचकर बच्चो की समस्याओं को सुनकर तत्काल कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर निराकरण के लिए आग्रह किया।
महाविद्यालय के बच्चो ने सबसे पहले कालेज पर नियमित प्राचार्य नियुक्ति की मांग रखी इसके साथ खेलकूद मैदान को समतलीकरण, बाउंड्रीवॉल, ग्रंथालय में पुस्तकों की कमी, सीसी टीवी कैमरा की मरम्मत, क्रेडा अधिकारी, लैब सामग्री, प्रवेश द्वार, कंप्यूटर जैसे 11 समस्या से अवगत कराया। जिस पर जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंगल ने तत्काल सीसी टीवी मेकैनिक और प्रोजेक्टर रिप्रेरिंग बुलाकर मरम्मत काम शुरु करा दिया इसके अलावा 13 बच्चो की जीरो अंक लाने वाले बच्चो की वस्तु स्तिथि कलेक्टर को अवगत कराया जिसके बाद कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से समस्या को निराकरण करने के लिए कहा, इस बीच जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंगल ने कहा बच्चो की समस्या को गंभीरता से सुना एवं इस समस्या के बारे में कलेक्टर को भी अवगत करा दिया और आने वाले दिनों में विभागीय मंत्री को अवगत करा कर निराकरण के लिए मांग किया जाएगा पूरा भरोसा है बच्चो की समस्या जल्द दूर होगी।