MI को झटका, गुजरात से नहीं टूटा हार्दिक पांड्या का नाता, GT से कौन-कौन रिलीज?

Spread the love

नई दिल्ली
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइंटस (जीटी) से नाता नहीं टूटेगा। जीटी ने कप्तान हार्दिक को रिटेन कर लिया है। हार्दिक की आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) में घर वापसी की चर्चा थी लेकिन अब अटकलों पर विराम लग गया है। हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने एमआई में सफलता की बुलंदियों को छुआ और फिर 2021 में नई फ्रंचाइजी जीटी में जुड़ गए थे। हार्दिक की कप्तानी में जीटी ने उसी साल आईपीएल ट्रॉफी जीती और 2023 में टीम उपविजेता रही।

बता दें कि जीटी ने ऑक्शन से पहले आठ खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है। इस लिस्ट में यश दयाल, अल्जारी जोसेफ और दासुन शनाका जैसे खिलाड़ियों का नाम है। तेज गेंदबाज दयाल को गुजरात ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था। दयाल उस वक्त काफी चर्चा में रहे, जब रिंकू सिंह ने उनके ओवर में चमत्कारी जीत दिलाई दरअसल, केकेआर के रिंकू ने पिछले साल जीटी के खिलाफ मुकाबले में दयाल द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में लगातार 5 लगाए थे।

जीटी द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर: यश दयाल, केएस. भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका।

जीटी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

 

You may have missed