शेयर बाजार में आज भी जारी है तेजी का दौर, सेंसेक्स 305 और निफ्टी अंक 103 चढ़े

Spread the love

मुंबई

अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में मंगलवार को 20 फीसदी तक की भारी तेजी दर्ज की गई थी। इससे अडानी के निवेशकों ने एक दिन में ही 1.2 लाख करोड़ रुपये कमा लिये थे। अडानी के शेयरों में आज भी अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी के पीछे पिछले हफ्ते आया सुप्रीम कोर्ट का बयान है। कोर्ट ने कहा था कि ऐसा कोई तथ्य नहीं है, जिससे कि सेबी पर संदेह किया जाए। सेबी हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है। वहीं, शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक भी अच्छी-खासी बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 0.56 फीसदी या 372 अंक बढ़कर 66,546 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 0.55 फीसदी या 109 अंक बढ़कर 19,999 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
 

अडानी टोटल

अडानी टोटल का शेयर 14.26 फीसदी या 91.85 रुपये की बढ़त के साथ 736 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,998 रुपये है।

अडानी एनर्जी सोल्यूशंस

अडानी एनर्जी का शेयर 6.67 फीसदी या 57.90 रुपये की बढ़त के साथ 926 रुपये पर ट्रेड करता दिखा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,000 रुपये है।

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 0.76 फीसदी या 18.30 रुपये की बढ़त के साथ 2442 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 4,189 रुपये है।

अडानी पोर्ट्स

अडानी पोर्ट्स का शेयर बुधवार को 0.44 फीसदी या 3.65 रुपये की बढ़त के साथ 841.45 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 912.05 रुपये है।

अडानी पावर

अडानी पावर का शेयर बुधवार को 1.95 फीसदी या 8.70 रुपये की बढ़त के साथ 454.50 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर ने आज कारोबार के दौरान 470.90 रुपये का नया 52 वीक हाई बनाया है।

अडानी ग्रीन

अडानी ग्रीन का शेयर आज 2.80 फीसदी या 29.50 रुपये की बढ़त के साथ 1081.95 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 वीक हाई 2,185 रुपये है।

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर का शेयर 2.86 फीसदी या 9.95 रुपये की बढ़त के साथ 358.40 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 668 रुपये है।

You may have missed