उज्जैन में कार्तिक मास में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकली
उज्जैन
कार्तिक-अगहन माह में सोमवार को भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकाली गई। सभा मंडप में विधिवत पूजन के बाद शाम चार बजे राजाधिराज की पालकी शाही ठाठबाट के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी ने अवंतिकानाथ को सलामी दी। इसके बाद कारवां शिप्रा तट की ओर रवाना हुआ। महाकाल मंदिर से शुरू होकर सवारी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंची। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान महाकाल का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। पश्चात सवारी शिप्रा के राणोजी छत्री घाट के रास्ते शिप्रा के छोटे पुल आदि से होते हुए शाम सात बजे पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।