नहर का पानी नहीं आने से किसान परेशान

Spread the love

टीकमगढ़
जिले की सुजारा बांध से नहर तो निकल गई लेकिन किसानों को पानी नहीं मिल रहा नहर के पानी को लेकर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है किसानों की कई हजार एकड़ जमीन असंचित पड़ी हुई है पानी को लेकर किसानों ने कई बार उच्च लेवल के अधिकारियों से बात की तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है ऐसा ही मामला जो उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए ग्राम है उनमें तो नहर आती ही नहीं है कई दर्जनों ऐसे ग्राम है जिसमे नहर नहीं आ पाती है जैसे की टीला नरेनी कनेरा मोथी बमोरी कला जरिया निबोरा बरकचल कलरा कई ग्राम है जो सूखा की मार झेल रहे हैं किसानों ने कहा है कि अगर 7 दिन के अंदर पानी नहीं आती है तो उर्ग आंदोलन करेंगे और अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं एक दूसरे अधिकारी पर निशाना साथ रहे हैं किसान जाए तो किसके पास जाएं।

You may have missed