आस्ट्रेलिया में हमले का शिकार भारतीय युवक कोमा में पहुंचा, तस्मानिया विश्वविद्यालय से कर रहा है मास्टर डिग्री

Spread the love

मेलबर्न
आस्ट्रेलिया के तस्मानिया विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री कर रहा भारतीय युवक हमले के बाद कोमा में पहुंच गया है। यह हमला उस पर इस महीने की शुरुआत में किया गया था। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या यह नस्ली कारणों से किया गया था।

20 वर्षीय भारतीय युवक पर हमला
पांच नवंबर को तड़के 4.20 बजे हमले के शिकार 20 वर्षीय युवक को रायल होबर्ट अस्पताल ले जाया गया। उसकी ब्रेन की सर्जरी की गई। मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय बेंजामिन डाज कालिंग्स को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

बिना किसी कारण के हमला हुआ
युवक को जानने वाले जर्मनजीत सिंह का कहना है कि हमारे दोस्त पर बिना किसी कारण के हमला बोला गया। उसने कहा कि पीड़ित का परिवार असम में रह रहा है। उसके पास आस्ट्रेलिया आने के लिए पासपोर्ट नहीं है। तस्मानिया विश्वविद्यालय के मीडिया निदेशक बेन वाइल्ड ने कहा कि वे परिवार के साथ नियमित संपर्क में हैं और मामले के लिए एक प्रबंधक को नियुक्त किया गया है।

You may have missed