CBI ने भोपाल में BSNL कोर नेटवर्क के जनरल मैनेजर को रिश्वत लेते पकड़ा

Spread the love

भोपाल

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भोपाल में BSNL कोर नेटवर्क के जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वे BSNL के सुल्तानिया रोड स्थित ऑफिस में पदस्थ हैं। CBI से BSNL के ही जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर (JTO) अवध साहू ने शिकायत की थी। बताया था कि महेंद्र सिंह ने चार्जशीट में से नाम हटाने के लिए 40 हजार रुपए की डिमांड की है। CBI ने शिकायत की जांच करने के बाद मामला संज्ञान में लिया। जाल बिछाकर राकेश सिंह के जरिए महेंद्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

बीएसएनएल के कोर नेटवर्क प्रिंसिपल जीएम महेंद्र सिंह ने विभाग में ही पदस्थ अनुरोध साहू से विभागीय चार्जशीट में से नाम हाटने के लिए 40 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत अनुरोध साहू ने सीबीआई से की। सीबीआई ने अनुरोध साहू की शिकायत दर्ज कर जांच की तो पता चला की जीएम महेंद्र सिंह ने एसडीई राकेश यादव के माध्यम 40 हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड की। जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर महेंद्र सिंह को शनिवार सुबह 15 हजार की रिश्वत लेते  रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

You may have missed